गिरिडीह:बेंगाबाद अंचल कार्यालय के एक राजस्व उप-निरीक्षक और एक बिचौलिये को रिश्वत लेते एंटी करप्शन ब्यूरो ने धर दबोचा।
बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ता ने अपनी बेटी लक्ष्मी कुमारी वर्णवाल के नाम पर मौजा मोतीलेदा स्थित जमीन के दाखिल-खारिज के लिए अंचल कार्यालय में आवेदन दिया था. जब वह इस संबंध में अंचल अधिकारी से मिले, तो उन्हें पंचायत स्तर के कर्मचारी से संपर्क करने को कहा गया. आरोप है कि संबंधित कर्मचारी ने दाखिल-खारिज कराने के बदले 15 हजार रुपये की मांग की. शिकायतकर्ता रिश्वत देने के पक्ष में नहीं थे, इसलिए उन्होंने धनबाद स्थित एसीबी कार्यालय में इसकी शिकायत दर्ज कराई.शिकायत मिलने के बाद एसीबी की टीम ने मामले का सत्यापन कराया, जिसमें रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई.
इसके बाद गुरुवार को योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए एसीबी ने बेंगाबाद अंचल कार्यालय से राजस्व उप-निरीक्षक सुरेंद्र यादव और एक दलाल मुकेश कुमार को छह हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. एसीबी दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.














