---Advertisement---

2026 में भारत में मजबूती की राह पर निसान,सामने आई 7-सीटर बी-एमपीवी ग्रेवाइट,जानें खूबी

On: December 18, 2025 9:16 PM
---Advertisement---

रांची:निसान मोटर इंडिया ने भारतीय बाजार के लिए अपनी रीवाइटलाइज्ड प्रोडक्ट स्ट्रेटजी के तहत नई 7-सीटर बी-एमपीवी ‘ग्रेवाइट’ की पूरी जानकारी साझा की है। यह मॉडल 2026 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा और भारत के लिए निसान की रिफ्रेश्ड व स्ट्रेटजिक लाइन-अप का पहला प्रमुख प्रोडक्ट होगा। ग्रेवाइट को खास तौर पर आधुनिक भारतीय परिवारों की बदलती जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, जिसमें शानदार विविधता, मॉड्यूलैरिटी और बेहतर स्पेस यूटिलाइजेशन मिलेगा।

निसान की ग्लोबल डिजाइन लैंग्वेज के अनुरूप ग्रेवाइट में सिग्नेचर ‘सी-शेप्ड’ फ्रंट ग्रिल, स्लीक हॉरिजॉन्टल प्रपोर्शन और कॉन्फिडेंट मस्कुलर स्टांस दिया गया है, जो इसकी रोड प्रजेंस को मजबूत बनाता है। इंटीरियर में अल्ट्रा मॉड्यूलर सीटिंग, क्लास-लीडिंग स्टोरेज इनोवेशन और ओपन केबिन फील दी जाएगी, जिससे यह रोजमर्रा के सफर के साथ फैमिली रोड ट्रिप के लिए भी उपयुक्त होगी। ‘ग्रेवाइट’ नाम ‘ग्रेविटी’ शब्द से प्रेरित है, जो संतुलन, स्थायित्व और मजबूत आकर्षण का प्रतीक है।

निसान एएमआईईओ (अफ्रीका, मिडल ईस्ट, भारत, यूरोप एवं ओसियानिया) की चेयरपर्सन मैसिमिलियानो मेसिना ने कहा, ‘एएमआईईओ क्षेत्र में भारत हमारी परफॉर्मेंस का एक अहम स्तंभ है। ग्रेवाइट की पेशकश भारत में, भारत के लिए और अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए विकसित नए मॉडल्स के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यह भारत को निसान अलायंस के एक प्रमुख मैन्युफैक्चरिंग और स्ट्रेटजिक हब के रूप में और मजबूत करती है।’

निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वत्स ने कहा, ‘ऑल न्यू ग्रेवाइट बदलते भारतीय बाजार पर निसान के नए सिरे से फोकस का प्रमाण है। यह मॉडल भारतीय ग्राहकों की उम्मीदों के अनुरूप व्हीकल्स देने की हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूती देता है।’

ग्रेवाइट को चेन्नई स्थित रेनॉ-निसान प्लांट में मैन्युफैक्चर किया जाएगा। साथ ही निसान टियर-1 और टियर-2 शहरों में अपने डीलर नेटवर्क का तेजी से विस्तार कर रही है, जिससे भारत में ब्रांड की मौजूदगी और मजबूत होने की उम्मीद है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now