राहे :- संयुक्त किसान मोर्चा मोदी सरकार की उस साजिश का कड़ा विरोध करता है, जिसके तहत एतिहासिक कानून – महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम को समाप्त कर विकसित भारत गारंटी फार रोजगार एंड आजिविका मिशन ( ग्रामीण) विधेयक संसद में पारित कर ग्रामीण मजदूरों एवं किसान परिवारों के साथ सबसे बड़ा विश्वासघात है। इसके खिलाफ 19 दिसम्बर को प्रोटेस्ट एक्शन डे मनाने का आव्हान किया है,19 दिसम्बर को झारखंड सहित देशभर के गावो में व्यापक पैमाने पर VB-GRAMG विल की प्रतियां जलाई जाएगी।
संयुक्त किसान मोर्चा का विरोध, 19 दिसंबर को प्रोटेस्ट एक्शन डे











