सिल्ली :- संत माईकल +2 स्कूल, मूरी में कक्षा सातवीं से कक्षा बारहवीं तक के बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बच्चो ने बहुत उत्साह के साथ बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । विद्यार्थियों को चार समुह में बाँटा गया था डॉ. बी. आर. अंबेडकर ग्रुप, डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम ग्रुप , स्वामी विवेकानंद ग्रुप एवं भगत सिंह ग्रुप । प्रत्येक ग्रुप में सात – सात विद्यार्थी भाग लिए।

इस प्रतियोगिता में विभिन्न विषयो जैसे मैथोलॉजी , करेंट अफेयर्स, साइंस एंड टेक्नोलॉजी,गेम एंड स्पोर्ट्स एवं रैपिड फायर से प्रश्न पूछे गए। सभी प्रतिभागियों के बीच काफी उत्साह का माहोल था एवम् सभी ने शत प्रतिशत प्रश्नों के उत्तर देने की कोशिश किए। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडली का गठन किया गया था। जिसमे मनीषा सिंह, प्रीति नंदा, जयंत कुमार महतो, रमेश गौराई, अजय चिक बराईक ,शंकर महतो एवं राहुल कुमार मिलन उपस्थित थे। मौके पर विद्यालय के निदेशक राकेश कुमार ने कहा की इस तरह के प्रतियोगिता से विद्यार्थियों में सर्वांगीण विकास होते हैं तथा आगे भविष्य में होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा में अपने आप को तैयार कर सकते हैं। प्राचार्य सी. एल. प्रजापति ने सभी प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाते हुए इस प्रतियोगिता के महत्व बताए और कहा की क्विज प्रतियोगिता विद्यार्थियों के ज्ञान का अनौपचारिक मूल्यांकन होता है और इसमें सभी को भाग लेना चाहिए।इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकाएं उत्पल कुमार,प्रीति लता मुंडू ,वंदना कुमारी, ममता गोस्वामी, एन. सी. साहू ,डोली महतो,नीता कुमारी, निखिल अभिषेक सुरीन,सीमा झा,प्रतिमा कुमारी, दीपिका कुमारी, किशोर कुमार एवं सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे।











