पूजा में महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की मांग,सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति का एसएसपी को ज्ञापन

ख़बर को शेयर करें।

लंबित अनुज्ञप्ति आवेदनों के त्वरित निष्पादन का आग्रह

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति जिला में शांति और सौहार्द्रपूर्ण ढंग से पूजा की पक्षधर है। पूजा कमेटियों के साथ ही श्रद्धालुओं, खासकर महिलाओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इस दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसे लेकर आज समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित होने वाली आगामी दुर्गा पूजा के मद्देनजर एसएसपी से मुलाकात की। समिति के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां ने समिति की ओर से दुर्गा पूजा के दौरान शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की पूजा समितियों को होनेवाली समस्याओं से अवगत करवाते हुए एक मांग-पत्र सौंपा।

अध्यक्ष श्री भुइयां ने कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में कई ऐसी दुर्गा पूजा समितियां हैं, जिनका अनुज्ञप्ति आवेदन लंबित है। उन्होंने ऐसी सभी कमेटियों का थानावार विवरण एकत्र कर उन्हें अनुज्ञप्ति निर्गत करने की जरुरत बताई, ताकि सभी को सरकार के गाइडलाइन के दायरे में लाया जा सके।

इसके साथ ही पूजा पंडालों में पुरुष के साथ -साथ महिला आरक्षियों की भी नियुक्ति कर सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करनेष रैश ड्राइविंग पर अंकुश लगाने की मांग की। वहीं वरीय उपाध्यक्ष शंभू चौधरी ने पार्किंग संबंधी समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट करवाते हुए पूजा पंडाल से 200 मीटर की दूरी पर स्थान की उपलब्धता के अनुसार पार्किंग की व्यवस्था करने की जरूरत बताई, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले दर्शनार्थियों को सुविधा हो सके। वहीं वरीय उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता ने जादूगोड़ा, घाटशिला तथा नरवा पहाड़ के विसर्जन घाटों को दुरुस्त करवाने तथा नदियों पर डेंजर जोन को चिन्हित करवाने की बात रखी। इसके अलावा विसर्जन के दिन नदियों पर गोताखोरों की भी व्यवस्था करने की मांग की। इसके अलावा अन्य सदस्यों ने भी अपने -अपने क्षेत्रों की पूजा समितियों की समस्याओं से एसएसपी को अवगत करवाया।

एसएसपी ने सारी बातें सुनने के बाद कहा कि दुर्गा पूजा समितियों की थानावार सूची मंगवाई जा रही है। उसकी समीक्षा के बाद कमेटियों की समस्या का निदान किया जाएगा। इसके अलावा पूजा के दौरान विभाग की ओर से पुलिस एवं प्रशासन के वरीय अधिकारियों के फोन नंबर की सूचि भी पूजा पंडालों के आस -पास उपलब्ध करवा दिया जायगा, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके। उन्होंने कहा की पुलिस -प्रशासन के साथ -साथ शांतिपूर्वक पूजा संपन्न कराना सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति और केंद्रीय शांति समिति के पदाधिकारियों की भी जिम्मेदारी है। कमेटी के सदस्यों ने आयोजनों को बेहतर ढंग से संपन्न करवाने की दिशा में हर संभव प्रयास का आश्वासन दिया।

प्रतिनिधिमंडल में समिति के कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद तिवारी, वरीय उपाध्यक्ष शंभू चौधरी, आशीष गुप्ता, निमाई मंडल, खगेन चन्द्र महतो (जिप सदस्य) महासचिव ललन सिंह यादव, संयुक्त सचिव एस के शर्मा, कार्यालय सचिव कमल राम यादव, प्रेस प्रवक्ता गौतम ओझा, सहायक सचिव अनूप मिश्रा, सलाहकार त्रिभुवन यादव, सचिव झरना पाल, बिरेन्द्र सिंह, बलदेव सिंह नेहरा, प्रेम अग्रवाल, चेतन मुखी चौसा, क़ानूनी सलाहकार अधिवक्ता विवेक सिंह सहित सदस्य उपस्थित थे। .

Video thumbnail
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के जश्न के दौरान हिंसा, आर्मी ने संभाला मोर्चा
02:16
Video thumbnail
गढ़वा में पटाखा दुकान में भीषण आग, चार बच्चों समेत पांच की दर्दनाक मौत
01:01
Video thumbnail
एक दिवसीय मनी प्राइज हॉकी प्रतियोगिता का हुआ फाइनल
01:08
Video thumbnail
Ed की बड़ी छापामारी, छत्तीसगढ़ पूर्व सीएम भूपेश बघेल और उनके बेटे के 14 ठिकानों पर रेड
01:06
Video thumbnail
गढ़वा पुलिस की बड़ी सफलता: 45 लाख की अवैध शराब जब्त, एक गिरफ्तार
02:16
Video thumbnail
फ्लाइट में महिला ने उतार दिए सारे कपड़े, न्यूड होकर किया हंगामा
01:01
Video thumbnail
पत्नी कल्पना संग पहुंचे सीएम हेमंत,कदमा जाहेरथान में पूजा, प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की कामना की
00:59
Video thumbnail
सदन में मोबाइल नियमों की अनदेखी! BJP विधायक रागिनी सिंह पर भड़के स्पीकर और मंत्री इरफान
03:21
Video thumbnail
विधानसभा में उपहार संस्कृति पर रोक लगे – विधायक जयराम महतो करेंगे स्पीकर को पत्र
01:46
Video thumbnail
महिला दिवस के उपलक्ष में लघु कुटीर उद्यम विकास बोर्ड ने सेप्टी किट किया वितरित
00:50
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles