---Advertisement---

गढ़वा में घटिया सड़क निर्माण पर बवाल, विधायक सत्येंद्रनाथ ने आरईओ के कार्यपालक अभियंता पर लगाए गंभीर आरोप

On: December 20, 2025 11:12 PM
---Advertisement---

गढ़वा: भाजपा के गढ़वा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने ग्रामीण कार्य विभाग (आरईओ) के कार्यपालक अभियंता धर्मेन्द्र कुमार पर गंभीर भ्रष्टाचार और लापरवाही के आरोप लगाए हैं। विधायक ने आरोप लगाया कि कार्यपालक अभियंता भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे हुए हैं और उनके कार्यकाल में निर्मित अधिकांश सड़कें निर्माण मानकों पर खरी नहीं उतरतीं।


विधायक ने कहा कि कार्यपालक अभियंता संवेदकों से मिलीभगत कर करोड़ों रुपये का अवैध लाभ अर्जित कर चुके हैं। इस संबंध में उन्होंने विभाग के प्रधान सचिव से शिकायत करते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।


विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि चिनियां प्रखंड के बिलैतीखैर गांव में आरईओ द्वारा कराई जा रही सड़क निर्माण योजना में गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं। सड़क निर्माण कार्य शुरू से ही तकनीकी मानकों की अनदेखी कर किया जा रहा है, जिसके कारण सड़क बनते ही क्षतिग्रस्त होने लगी है।
विधायक के अनुसार सड़क की खराब गुणवत्ता के पीछे तीन प्रमुख तकनीकी कारण हैं।


पहला, सड़क निर्माण में प्रयुक्त सामग्री (मटेरियल) सही ढंग से ग्रेडेड नहीं है, जिससे सड़क की मजबूती प्रभावित हो रही है।
दूसरा, सड़क निर्माण में बिटुमिन की मात्रा निर्धारित मानकों से काफी कम रखी गई है, जिससे सड़क की सतह टिकाऊ नहीं बन पा रही है।


तीसरा और सबसे गंभीर मामला सड़क की मोटाई का है। बीएम की मोटाई मात्र 30 मिमी रखी गई है, जबकि प्राक्कलन (एस्टीमेट) के अनुसार इसकी मोटाई कम से कम 50 मिमी होनी चाहिए थी। यानी लगभग 20 मिमी कम मोटाई में सड़क का निर्माण कराया जा रहा है।


विधायक ने कहा कि तकनीकी मानकों की खुलेआम अनदेखी कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है और जनता के साथ धोखा हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कें विकास की बुनियादी आवश्यकता हैं, लेकिन भ्रष्टाचार और लापरवाही के कारण आम लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।


मामले को गंभीर बताते हुए विधायक ने प्रधान सचिव से आग्रह किया कि एक उच्चस्तरीय समिति का गठन कर पूरे सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच कराई जाए तथा दोषी अधिकारियों और ठेकेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाए। विधायक ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो वे इस मुद्दे को जन आंदोलन और विधानसभा दोनों में उठाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही वे इस पूरे मामले की जानकारी ईडी को भी पत्र लिखकर देंगे।


वहीं घटिया सड़क निर्माण के खिलाफ ग्रामीणों ने विधायक प्रतिनिधि विवेकानंद तिवारी के नेतृत्व में डीसी की अनुपस्थिति में अपर समाहर्ता राज महेश्वरम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पूरे मामले की जांच कराने की मांग की गई है।


ज्ञापन सौंपने वालों में अमित कुमार प्रसाद, संतोष साह, उमेश कुमार, फागुनी राम, गंगा साव, उदय साव, डहरू साव, अरविंद साह, कृष्णा साह, बबलू साव, अजय यादव, अनुज साव सहित अन्य ग्रामीण शामिल थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

गढ़वा: नगरपालिका चुनाव को लेकर प्रशासन सख्त, लाइसेंसधारकों को हथियार जमा करने का आदेश

गढ़वा: उपायुक्त ने जनसुनवाई में सुनी आमजनों की समस्याएं, त्वरित समाधान के दिए निर्देश

रांची: जायसवाल बिजनेस एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू से की मुलाकात, अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ देकर किया सम्मानित

गढ़वा सदर की नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख अनीता देवी का बिशुनपुरा में भव्य स्वागत

विशुनपुरा: घटवरिया घाट मेला का उद्घाटन, विधायक अनंत प्रताप देव ने किया फीता काटकर शुभारंभ

गढ़वा: शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित, योजनाओं की धीमी रफ्तार पर डीसी ने जताई नाराजगी; अफसरों को चेतावनी