---Advertisement---

UP: दो एनकाउंटर 1 लाख का इनामी कुख्यात सिराज और 50 हजार का इनामी जुबेर मुठभेड़ में ढ़ेर

On: December 21, 2025 9:42 AM
---Advertisement---

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश पुलिस ने क्राइम नो टोलरेंस की नीति के तहत दो जगह पर हुई अलग-अलग मुठभेड़ में दो अपराधियों को मुठभेड़ में मार गिराया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी के सहारनपुर में सिराज को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। इसके खिलाफ 30 मामले दर्ज थे। उसके पास से दो पिस्टल और कारतूस बरामद हुए हैं।

वहीं दूसरी ओर यूपी के बुलंदशहर में 50000 का इनामी आजाद उर्फ जुबेर को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। जुबेर के खिलाफ 40 से ज्यादा मामले दर्ज थे। उसे मेरठ का मोस्ट वांटेड बताया जा रहा है। इस एनकाउंटर के दौरान एक पुलिसकर्मी के घायल होने की भी बात बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन नंदा चला रही है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now