रामगढ़: जिले के भुरकुंडा ट्रेकर स्टैंड क्षेत्र में शनिवार की शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब विजय ज्वेलर्स में हथियारबंद डकैतों ने भीषण डकैती की वारदात को अंजाम दिया। शाम करीब सवा सात बजे पांच नकाबपोश अपराधी अचानक दुकान में घुस आए और पिस्तौल व अन्य हथियारों के बल पर लूटपाट शुरू कर दी।
पीड़ित दुकानदार विजय वर्मा ने बताया कि डकैतों ने महज दस मिनट के भीतर दुकान में रखे करीब डेढ़ किलो सोने के जेवरात और लगभग एक क्विंटल चांदी के आभूषण लूट लिए। इसके साथ ही गल्ले में रखे करीब ढाई लाख रुपये नकद भी अपराधी अपने साथ ले गए। लूटे गए गहनों की कुल अनुमानित कीमत लगभग तीन करोड़ रुपये बताई जा रही है।
दुकानदार के अनुसार, डकैती के दौरान अपराधियों ने दुकान में मौजूद लोगों के साथ मारपीट की और लगातार गाली-गलौज करते हुए दहशत का माहौल बनाए रखा। हथियारों के डर से किसी ने विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटाई। डकैतों ने पहले दुकान को अपने कब्जे में लिया, फिर तिजोरी और काउंटर से कीमती जेवरात समेटते चले गए।
वारदात को अंजाम देने के बाद सभी डकैत पूरन राम चौक के पास पहले से खड़ी बाइक पर सवार होकर पटेलनगर की दिशा में फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और आसपास की दुकानों में सन्नाटा पसर गया।
सूचना मिलते ही भुरकुंडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के साथ-साथ आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
इस सनसनीखेज डकैती की घटना ने एक बार फिर इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि अपराधियों की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जाएगी। फिलहाल पूरे क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है।














