रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड मंत्रिपरिषद की महत्वपूर्ण बैठक आगामी 23 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। यह बैठक प्रोजेक्ट भवन में अपराह्न 3 बजे से शुरू होगी। बैठक को लेकर जानकारी मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी समन्वय विभाग की ओर से दी गई है।
बताया जा रहा है कि इस कैबिनेट बैठक में राज्य से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और विभिन्न विभागों के प्रस्तावों पर निर्णय लिए जा सकते हैं। जानकारी के अनुसार, बैठक के एजेंडे में पेसा कानून (पंचायतों को अनुसूचित क्षेत्रों में सशक्त बनाने से संबंधित प्रस्ताव) को लेकर भी मंथन होने की संभावना है, जिसे लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही है।
इसके अलावा कृषि विभाग, ऊर्जा विभाग और नगर विकास विभाग से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव कैबिनेट के समक्ष रखे जा सकते हैं। किसानों से जुड़ी योजनाओं, बिजली आपूर्ति व इंफ्रास्ट्रक्चर विकास, साथ ही शहरी विकास से जुड़े फैसलों पर भी सरकार की मुहर लग सकती है।
कैबिनेट की इस बैठक को आगामी नीतिगत निर्णयों के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बैठक के बाद राज्य सरकार की कई योजनाओं और प्रस्तावों को अंतिम रूप मिलने की उम्मीद है।













