---Advertisement---

सभी सदर अस्पताल में चार-चार मोक्ष वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे : इरफान अंसारी

On: December 21, 2025 9:22 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता संवाददाता

जामताड़ा: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा स्थित सदर अस्पताल से सामने आई हृदयविदारक घटना के बाद राज्य सरकार हरकत में आ गई है। नवामुंडी प्रखंड के बालजोड़ी गांव निवासी डिंबा चितोंबा अपने चार माह के मासूम बेटे के इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे थे, जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। इसके बाद शव को घर ले जाने के लिए परिजन एंबुलेंस का इंतजार करते रहे, लेकिन सुविधा नहीं मिलने पर विवश पिता बच्चे का शव थैले में लेकर घर लौटे। इस तस्वीर ने राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए।

मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने बड़ा निर्णय लिया है। उन्होंने निर्देश दिया है कि राज्य के सभी जिलों के सदर अस्पतालों में अनिवार्य रूप से चार-चार मोक्ष वाहन (मोर्चरी वाहन) उपलब्ध कराए जाएं। मंत्री ने स्पष्ट किया कि एक माह के भीतर सभी जिलों में मोक्ष वाहन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत लगभग 15 करोड़ रुपये की लागत से सभी सरकारी अस्पतालों को मोक्ष वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि किसी भी परिवार को दुख की घड़ी में अपमानजनक या अमानवीय परिस्थिति का सामना न करना पड़े।

चाईबासा प्रकरण पर स्थिति स्पष्ट करते हुए मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि इस घटना को कुछ माध्यमों में तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत किया गया। बच्चा चार माह का था, जबकि कुछ जगह उसे चार साल बताया गया, जो पूरी तरह भ्रामक है। उन्होंने बताया कि मौके पर दो मोक्ष वाहन उपलब्ध थे, जिनमें एक तकनीकी कारणों से खराब था, जबकि दूसरा पहुंचने ही वाला था। परिजन एंबुलेंस का इंतजार किए बिना स्वयं शव लेकर चले गए।

मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि 108 एंबुलेंस सेवा मरीजों के लिए होती है, जबकि मोक्ष वाहन की व्यवस्था अलग से की जाती है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ राजनीतिक दल और असामाजिक तत्व जानबूझकर इस मामले में भ्रम फैला रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार राज्य की सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्था को अधिक सशक्त, संवेदनशील और जवाबदेह बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है और मोक्ष वाहन योजना इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now