जमशेदपुर: जुबली पार्क से आवागमन के लिए इस्तेमाल करने वाले वाहन चालक सावधान! 25 दिसंबर से 5 जनवरी 2026 तक बंद रहेंगे दोनों गेट।
पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी साल के अंत से लेकर नए साल के प्रथम सप्ताह तक जुबली पार्क में भारी संख्या में लोगों एवं अन्य राज्यों से आने वाले पर्यटक पिकनिक मनाने के लिए एकत्रित होते हैं। इस वजह से पार्क और मुख्य सड़क के दोनों ओर अत्यधिक भीड़ होने के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। उक्त अवसर पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से दिनांक-25.12.2025 से 05.01.2026 तक जुबिली पार्क के दोनों गेट को बन्द करने की अनुमति प्रदान करने हेतु अनुरोध टाटा स्टील नगर प्रबंधन के द्वारा धालभूमगढ़ अनुमंडल अधिकारी कार्यालय से किया गया था।

इस आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी ने 25 दिसंबर से 5 जनवरी 2026 तक अस्थाई रूप से गेट बंद करने की अनुमति दे दी है।














