सिल्ली:- मुरी ओ पी थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार की संध्या में हिंडाल्को मोड़ कोकोराना के पास बड़ा मुरी निवासी कोइलु कुम्हार,उम्र 70 वर्ष नामक वृद्ध व्यक्ति घायल अवस्था में सड़क किनारे गिरा हुआ पाया गया। स्थानीय लोगों से सूचना मिलने पर मुरी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल वृद्ध को तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,सिल्ली पहुंचाया। चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक जांच के उपरांत वृद्ध की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया गया।परिजनों को सूचना मिलते ही आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिल्ली पहुंचे। पुलिस इस मामले को लेकर जांच में जुट गई है।मौके पर पहुंचकर परिजनों ने इस सहायता के लिए पुलिसकर्मियों का आभार व्यक्त किया।
सड़क किनारे घायल मिला 70 वर्षीय वृद्ध, पुलिस ने इलाज के लिए रिम्स भेजा











