चाईबासा: मंगलवार देर रात मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत आचु गांव के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक और दहशत का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चारों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर चीरु हाट जड़ी-बूटी की दवा बनवाने गए थे। देर रात जब वे वापस लौट रहे थे, तभी आचु गांव के समीप एक मोड़ पर अंधेरे में सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से उनकी तेज रफ्तार बाइक टकरा गई।
बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर को सड़क किनारे बिना किसी चेतावनी संकेत या रिफ्लेक्टर के खड़ा किया गया था। अंधेरा होने के कारण बाइक सवार युवकों को ट्रैक्टर दिखाई नहीं दिया और यह हादसा हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर सवार सभी युवक उछलकर सड़क पर गिर पड़े।
हादसे की तेज आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तत्काल घायलों को चाईबासा सदर अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच के बाद तीन युवकों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है।
फिलहाल मृतकों और घायल युवक की पहचान नहीं हो सकी है। वहीं, घटना के बाद ट्रैक्टर चालक अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। ट्रैक्टर पर लकड़ी लदी हुई थी, जिससे दुर्घटना और भी भयावह हो गई।
सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना चाईबासा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही ट्रैक्टर मालिक और फरार चालक की पहचान की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।














