ढाका: बांग्लादेश में हालात लगातार बिगड़ते नजर आ रहे हैं। क्रिसमस से ठीक एक दिन पहले राजधानी ढाका के माघ बाजार इलाके में शरारती तत्वों ने कॉकटेल बम से हमला कर दहशत फैला दी। इस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना बुधवार की शाम करीब सात बजे की है। अज्ञात शरारती तत्वों ने फ्लाईओवर से बांग्लादेश फ्रीडम फाइटर्स काउंसिल के गेट के सामने सड़क पर कॉकटेल बम फेंका। जो सड़क से गुजर रहे एक व्यक्ति के सिर पर जा गिरा और वहीं जोरदार धमाके के साथ फट गया। धमाके की चपेट में आने से व्यक्ति का सिर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने क्षेत्र को घेर लिया और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है और पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
गौरतलब है कि जिस स्थान पर यह हमला हुआ, उसके आसपास दो बड़े चर्च स्थित हैं। क्रिसमस के मद्देनजर इस इलाके में धार्मिक गतिविधियां बढ़ी हुई थीं, ऐसे में इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।













