रांची: सरला बिरला विश्वविद्यालय परिसर में महादेवी बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड क्लीनिकल टेक्नोलॉजी द्वारा क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. सी. जगनाथन, कुलसचिव प्रो. श्रीधर बी. दांडीन, प्राचार्या डॉ. सुबानी बाड़ा, प्रशासक आशुतोष द्विवेदी, उपप्राचार्या मीनल श्वेता सहित विश्वविद्यालय के शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. सुबानी बाड़ा ने यीशु मसीह के जीवन से मिलने वाली प्रेरणाओं पर प्रकाश डाला। वहीं, कुलपति प्रो. सी. जगनाथन ने अपने संबोधन में कहा कि यीशु मसीह प्रेम, करुणा, क्षमा, सेवा और मानवता का संदेश देते हैं। उन्होंने गीता का उदाहरण देते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने बताया है कि ईश्वर सभी के हृदय में वास करते हैं। उन्होंने यीशु मसीह और श्रीकृष्ण के आदर्शों से प्रेरणा लेकर निस्वार्थ सेवा और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। अंत में उपप्राचार्या श्रीमती मीनल श्वेता ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के माननीय प्रतिकुलाधिपति श्री बिजय कुमार दलान, माननीय महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक एवं माननीय राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने क्रिसमस की शुभकामनाएं प्रेषित कीं।














