---Advertisement---

रांची: एसबीयू में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन

On: December 24, 2025 10:28 PM
---Advertisement---

रांची: सरला बिरला विश्वविद्यालय परिसर में महादेवी बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड क्लीनिकल टेक्नोलॉजी द्वारा क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. सी. जगनाथन, कुलसचिव प्रो. श्रीधर बी. दांडीन, प्राचार्या डॉ. सुबानी बाड़ा, प्रशासक आशुतोष द्विवेदी, उपप्राचार्या मीनल श्वेता सहित विश्वविद्यालय के शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. सुबानी बाड़ा ने यीशु मसीह के जीवन से मिलने वाली प्रेरणाओं पर प्रकाश डाला। वहीं, कुलपति प्रो. सी. जगनाथन ने अपने संबोधन में कहा कि यीशु मसीह प्रेम, करुणा, क्षमा, सेवा और मानवता का संदेश देते हैं। उन्होंने गीता का उदाहरण देते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने बताया है कि ईश्वर सभी के हृदय में वास करते हैं। उन्होंने यीशु मसीह और श्रीकृष्ण के आदर्शों से प्रेरणा लेकर निस्वार्थ सेवा और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। अंत में उपप्राचार्या श्रीमती मीनल श्वेता ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।


इस अवसर पर विश्वविद्यालय के माननीय प्रतिकुलाधिपति श्री बिजय कुमार दलान, माननीय महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक एवं माननीय राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने क्रिसमस की शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now