---Advertisement---

VIDEO: 10वीं मंजिल से गिरा शख्स, 8वीं मंजिल पर खिड़की में फंसा; ऐसे बची जान

On: December 25, 2025 8:31 PM
---Advertisement---

सूरत: गुजरात के सूरत के रांदेर क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक बेहद भयावह घटना सामने आई, जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति की जान बाल-बाल बच गई। अचानक संतुलन बिगड़ने से बुजुर्ग दसवीं मंजिल की खिड़की से नीचे गिर पड़े। कुछ ही सेकंड में हालात ऐसे बन गए कि उनकी जान पर बन आई, लेकिन किस्मत ने साथ दिया और वे आठवीं मंजिल की खिड़की पर लगी लोहे की ग्रिल में फंस गए। यदि वे सीधे जमीन पर गिरते, तो बड़ा हादसा हो सकता था।

घटना होते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने बिना देर किए सूरत महानगर पालिका की फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। जांच में सामने आया कि बुजुर्ग का एक पैर ग्रिल में बुरी तरह अटका हुआ था और वे काफी ऊंचाई पर लटके हुए थे।


स्थिति की गंभीरता को देखते हुए फायर ब्रिगेड के जवानों ने सावधानीपूर्वक रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। ऊंचाई और जोखिम को ध्यान में रखते हुए विशेष सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल किया गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद बुजुर्ग को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पूरे ऑपरेशन के दौरान दमकलकर्मियों ने यह सुनिश्चित किया कि उन्हें किसी तरह की अतिरिक्त चोट न पहुंचे।

रेस्क्यू के तुरंत बाद बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। समय रहते मदद मिलने से उनकी जान बच गई, जिससे सभी ने राहत की सांस ली।

जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह 8 बजे रांदेर इलाके में जहांगीराबाद डी-मार्ट के पास टाइम गैलेक्सी ए बिल्डिंग की 10वीं मंजिल पर रहने वाले 57 साल के नितिनभाई अडिया घर की खिड़की के पास सो रहे थे। इस दौरान वे अचानक गिर पड़े और उनका पैर 8वीं मंजिल पर खिड़की के बाहर लगी ग्रिल में फंस गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now