---Advertisement---

सीरिया में जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में ब्लास्ट, 8 की मौत; 21 घायल

On: December 26, 2025 9:45 PM
---Advertisement---

Syria Mosque Explosion: सीरिया के होम्स शहर में शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान एक मस्जिद में हुए भीषण बम विस्फोट से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस हमले में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 21 अन्य घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।


सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ‘सना’ के अनुसार, धमाका होम्स के वादी अल-धाहब इलाके में स्थित इमाम अली इब्न अबी तालिब मस्जिद के भीतर हुआ। एजेंसी द्वारा जारी तस्वीरों में मस्जिद के अंदर तबाही के भयावह दृश्य नजर आ रहे हैं। कालीनों पर खून के धब्बे, दीवारों में गहरे छेद, टूटी खिड़कियां और आग से जली हुई संरचना विस्फोट की तीव्रता को बयां कर रही है।


प्रारंभिक जांच में संकेत मिले हैं कि मस्जिद के भीतर पहले से विस्फोटक उपकरण लगाए गए थे, जिन्हें नमाज के दौरान सक्रिय किया गया। धमाके के तुरंत बाद सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके को घेर लिया गया। बम निरोधक दस्ते और जांच एजेंसियां साक्ष्य जुटाने में लगी हैं, जबकि हमले के जिम्मेदार लोगों की तलाश तेज कर दी गई है।


अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना देश में मौजूदा शासन व्यवस्था के सत्ता में आने के बाद किसी धार्मिक स्थल पर हुआ दूसरा बड़ा हमला है। इससे पहले राजधानी दमिश्क में एक चर्च को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती हमले में 25 लोगों की जान चली गई थी। लगातार हो रहे इन हमलों ने सीरिया में सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।


स्थानीय प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि दोषियों को जल्द पकड़कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल होम्स शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now