सिल्ली :- बांग्लादेश में हो रही अमानवीय घटनाओं, लगातार अशांति तथा हिंदुओं पर कथित अत्याचार के विरोध में सिल्ली थाना अंतर्गत सिल्ली ग्राम विकास स्कूल से झारखंड मोड़ तक एक विशाल आक्रोश रैली का आयोजन किया गया। यह रैली सिल्ली–मुरी क्षेत्र के आम नागरिकों द्वारा आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में महिला-पुरुष, युवा एवं सामाजिक संगठनों के लोग शामिल होंगे।
बांग्लादेश में अमानवीय घटनाओं के विरोध में सिल्ली में आक्रोश रैली,











