मुरी: – बीती रात को छोटा मुरी बाजार के रंजन चौधरी के घर देर रात को आग लग गई। खबर की सूचना मिलते ही आसपास के लोग एकत्रित हुए और मदद को जुट गए। मौके पर प्रशासन को सूचना दी गई एवं हिंडाल्को की ओर से मदद को भेजी गई फायर ब्रिगेड के द्वारा आग पर काबू पाया गया। रंजन चौधरी ने बताया कि लाखों का नुकसान हुआ है जिसमें टीवी, अलमीरा, चौकी समेत घर का कई जरूरी सामान जल कर नष्ट हो गया। आग लगने का सही कारणो का पता नहीं चल पाया है। आस पड़ोस के लोगों के अनुसार संभावना व्यक्त की जा रही है की शार्ट सर्किट से आग लगी होगी।
मुरी में रंजन चौधरी के घर लगी आग, लाखों का नुकसान














