---Advertisement---

दुनियाभर में ‘धुरंधर’ ने मचाया धमाल: वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1000 करोड़ के पार, बनी 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

On: December 27, 2025 12:12 PM
---Advertisement---

Dhurandhar Worldwide Collection: रणवीर सिंह स्टारर स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा इतिहास रच दिया है, जो बहुत कम फिल्में कर पाती हैं। 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने महज 21 दिनों में 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की वर्ल्डवाइड कमाई कर ली है। इसके साथ ही ‘धुरंधर’ साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।


तीसरे हफ्ते में भी बरकरार रहा दबदबा


आमतौर पर तीसरे हफ्ते तक फिल्मों की रफ्तार धीमी पड़ जाती है, लेकिन ‘धुरंधर’ के साथ ऐसा नहीं हुआ। क्रिसमस वीकेंड पर फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला और इसी दौरान इसने 1000 करोड़ क्लब में शानदार एंट्री कर ली।
खास बात यह रही कि इसी वीकेंड कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई, बावजूद इसके रणवीर सिंह की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी।


तीन हफ्तों में धमाकेदार कलेक्शन


‘धुरंधर’ की कमाई का ग्राफ लगातार ऊपर चढ़ता नजर आया। फिल्म ने पहले हफ्ते में 218 करोड़, दूसरे हफ्ते में 261.5 करोड़, तीसरे हफ्ते में (15वें से 20वें दिन): 160.70 करोड़ की कमाई की है। क्रिसमस डे कलेक्शन 28.60 करोड़ रुपये (एक दिन में) रहा।
तीसरे हफ्ते में भले ही रफ्तार थोड़ी कम हुई हो, लेकिन आंकड़े साफ बताते हैं कि फिल्म की पकड़ अभी भी बेहद मजबूत बनी हुई है।


वर्ल्डवाइड कमाई ने छुआ 1006.7 करोड़ का आंकड़ा


फिल्म के निर्माता जियो स्टूडियोज द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार
भारत में नेट कलेक्शन: 668.80 करोड़ रुपये
भारत में ग्रॉस कलेक्शन: 789.18 करोड़ रुपये
ओवरसीज कलेक्शन: 217.50 करोड़ रुपये


इन सभी को मिलाकर ‘धुरंधर’ की कुल वर्ल्डवाइड कमाई 1006.7 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है।

‘धुरंधर 2’ का ऐलान, रिलीज डेट भी फाइनल


‘धुरंधर’ की ऐतिहासिक सफलता के बाद मेकर्स ने इसके सीक्वल ‘धुरंधर 2’ की आधिकारिक घोषणा कर दी है। यह फिल्म 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी और खास बात यह है कि इसे हिंदी के साथ-साथ सभी साउथ इंडियन भाषाओं में एक साथ सिनेमाघरों में उतारा जाएगा।


एनिमल और स्त्री 2 को छोड़ा पीछे


1000 करोड़ क्लब में शामिल होते ही ‘धुरंधर’ ने एनिमल और स्त्री 2 जैसी सुपरहिट फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। अब यह फिल्म बाहुबली 2, केजीएफ चैप्टर 2, आरआरआर, जवान और पठान जैसी ऑल-टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्मों की प्रतिष्ठित सूची में अपनी जगह बना चुकी है।


दमदार कहानी और स्टारकास्ट बना बड़ी ताकत


फिल्म को आदित्य धर ने लिखा, निर्देशित और सह-निर्मित किया है। ‘धुरंधर’ का निर्माण जियो स्टूडियोज और B62 स्टूडियोज के बैनर तले हुआ है। रणवीर सिंह के अलावा फिल्म अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और
राकेश बेदी जैसे कई दिग्गज कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आए।

फिल्म की मजबूत कहानी, हाई-ऑक्टेन एक्शन और देशभक्ति से भरपूर ट्रीटमेंट को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है, जो इसकी रिकॉर्डतोड़ कमाई की सबसे बड़ी वजह मानी जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now