---Advertisement---

जुगसलाई निवासी पीड़ित विपिन कुमार पासवान ने RTI के तहत कोल्हान डीआईजी से जवाब मांगा,DIG ने SSP को..!

On: December 27, 2025 8:49 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: जुगसलाई सफीगंज मोहल्ला निवासी पीड़ित विपिन कुमार पासवान द्वारा सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत कोल्हान पुलिस उपनिरीक्षक से मांगे गए सूचना पत्र के आलोक में एक्शन लेते हुए कोल्हान पुलिस उप निरीक्षक ने पूर्वी सिंहभूम जिला एसएसपी आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है।

कोल्हान के उपमहानिरीक्षक के द्वारा दिए गये वांछित सूचना क्रमांक 01 , क्रमांक 02 , कार्यालय का ज्ञापांक 1908आप०श० दिनांक22/11/2025
को वरीय पुलिस अधीक्षक पूर्वी सिंहभूम ,जमशेदपुर को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है,जिसमें आवेदक ने आरोप लगाया है कि अनुसंधानकर्ता, एवं थाना प्रभारी जुगसलाई पर कतिपय आरोप लगाया है , आवेदन कि छायाप्रति संलग्न है आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है।

उक्त मामले की जांच निम्नलिखित धारा इस प्रकार है थाना का कांड संख्या-116/2025,दिनांक -05/11/2025,115(2),126/ (2) ,109/ (1) ,333, 351/(2),
352, 3(5) BNS

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now