---Advertisement---

बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर अत्याचार के विरोध में रैली, पुतला दहन कर जताया विरोध

On: December 28, 2025 8:45 AM
---Advertisement---

सिल्ली :- हिंदू समुदाय पर हो रहे कथित अत्याचार के विरोध में शनिवार को जन आक्रोश रैली सह विरोध प्रदर्शन तथा प्रतीकात्मक पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।यह आक्रोश रैली बुंडू चौक से चलकर झारखंड मोड़ तक पहुंची।रैली के दौरान सिल्ली थाना के समीप पुतला दहन कर युवकों ने विरोध जताया।यह कार्यक्रम पूरी तरह से शांतिपूर्ण एवं अनुशासित रहा। रैली के दौरान युवाओं ने इसे मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन बताया और कहा कि यह आंदोलन पूरी तरह से शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक है।

युवकों ने बांग्लादेश के खिलाफ जोरदार तरीके से नारे लगा रहे थे और इंसाफ की मांग कर रहे थे साथ ही न्याय की गुहार भी लगा रहे थे।युवक अन्याय के खिलाफ नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। रैली के समापन पर प्रदर्शनकारियों ने एक स्वर में बांग्लादेश में शांति,सुरक्षा और न्याय की मांग की तथा पीड़ित समाज के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए बांग्लादेश का पुतला भी जलाया।वहीं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन की ओर से पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था।इस मौके पर समीर ठाकुर,मोहन सहिस, अभिजीत कुमार,सूरज कुमार महतो,चीकू महतो,गणेश कुमार, अंबुज कुमार समेत कई लोग शामिल थे।

Dinesh Banerjee

मेरा नाम दिनेश रंजन बनर्जी है। मैं पिछले 10 साल से पत्रकारिकता कर रहा हूं। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता में "प्रतिनिधि" के पद पर कार्यरत हूँ। तथ्यपूर्ण और निष्पक्ष पत्रकारिता करना मेरा उद्देश्य है।सरल और प्रभावी भाषा में खबरें प्रस्तुत करना मेरी सबसे बड़ी ताकत है। हमेशा सत्य और प्रमाणित जानकारी को पाठकों तक पहुँचाने की कोशिश करता हूँ। नई घटनाओं और मुद्दों को गहराई से समझकर निष्पक्ष रूप से प्रस्तुत करना मुझे पसंद है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाना मेरा संकल्प है।

Join WhatsApp

Join Now