---Advertisement---

जमशेदपुर:गायत्री परिवार का वार्षिक मिलन समारोह सह वनभोज संपन्न

On: December 28, 2025 6:50 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर:अखिल विश्व गायत्री परिवार का नवयुगदल युवा प्रकोष्ठ एवं प्रज्ञा महिला मंडल के संयुक्त तत्वाधान में आज वार्षिक मिलन समारोह सह वन भोज का कार्यक्रम बहुत ही हर्षोल्लाह का साथ संपन्न हुआ ।

सर्वप्रथम प्रातः 9:00 बजे संस्था के सभी सदस्य गालूडीह स्थित माता वैष्णो देवी के दर्शनों के पश्चात घाटशिला के प्राकृतिक छटा के बीच स्थित पूर्व चयनित Dutta Guest House पर एकत्रित होकर हवन यज्ञ के माध्यम से विश्व शांति व विश्व कल्याण के लिए पूज्य गुरु चरणों के साथ-साथ वेद माता गायत्री के चरणों में प्रार्थना की तत्पश्चात अनेक क्रीडाओं का संपादन करते हुए वन भोज के कार्यक्रम को अग्रसारित किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से देव संस्कृति विश्व विद्यालय शांतिकुंज से पधारी देवकन्याओं ने भारतीय संस्कृति में परिवार की भूमिका के विषय में अपने विचार प्रस्तुत किए एवं प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ झारखंड की ओर से उपस्थित श्री शंभू नाथ दुबे जी ने आज के समय में एक सुसंस्कृत एवं सुघड़ परिवार की व्याख्या की ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ झारखंड के समन्वयक संतोष कुमार राय उपस्थित थे कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रज्ञा महिला मंडल एवं नवयुग दल के कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now