खूंटी:- जिला किसान सभा का प्रथम सम्मेलन संपन्न, कामरेड राखोहरी चौधरी – अध्यक्ष, प्रदीप गुड़िया – सचिव, सदानंद स्वासी – कोषाध्यक्ष एवं कल्याण गुड़िया एवं सुकरा प्रधान- उपाध्यक्ष, बिरसा काडिर – संयुक्त सचिव तथा, भूषण मुंडा, महादेव मुंडा, गणेश मुंडा,भीम पूर्ति,मागरा मुंडा जिला कमिटी सदस्य चुने गए।
प्रथम खूंटी जिला किसान सभा जिला सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए झारखंड राज्य किसान सभा के राज्य अध्यक्ष सुफल महतो ने आजादी से अबतक के किसान संघर्षों की विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए कहा झारखंड सहित देशभर के अन्नदाता किसानों के खिलाफ सबसे ज्यादा किसान विरोधी विधेयक थौप कर मोदी सरकार ने देश के खेत, खेती, किसानों की बर्बादी के लिए आमादा है, तीन कृषि काला कानून के खिलाफ 13 माह चली किसान आन्दोलन,750 किसानों की शहादत के पश्चात तीनों कृषि कानून रद्द कर मोदी सरकार ने किसान आन्दोलन के साथ 10 दिसम्बर 2021 के लिखित समझौता अभी तक लागू नहीं किया, घोषित एम् एस पी 24 रू 50 पैसा के बजाय 15 रू 17 रू प्रति किलो धान खरीदा जा रहा है, किसानों के धान लूट पर केन्द्र एवं राज्य सरकार मुकदर्शक बनीं हुई है, किसानों के सामने सिर्फ व सिर्फ किसान आन्दोलन ही सहारा बचा है, विधानसभा सभा एवं लोकसभा में किसानों की धान लूट की गुंज नहीं सुनाई देती।26,27,28 फरवरी 2026 के झारखंड राज्य किसान सभा सम्मेलन में झारखंड के किसान मुद्दों, एम् एस पी की कानूनी गारंटी, हाथियों का आतंक,धानलूट,जल जंगल जमीनव खनिज संपदा पर कारपोरेट कब्जा, कृषि जमीन पर जबरन जमीन अधिग्रहण , विस्थापन, पलायन मुद्दों पर धारदार आन्दोलन का दिशा तय होगा। जिला सम्मेलन में राज्य किसान सभा सम्मेलन के लिए प्रतिनिधियों का चुनाव किया गया।
खूँटी जिला किसान सभा का प्रथम सम्मेलन संपन्न














