आंध्र प्रदेश: टाटानगर एर्नाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बो में आग लगने से यात्रियों में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। वही कोच b1 में एक यात्री के मौत की खबर है जिसका जला हुआ शव मिला है। कई यात्रियों के झुलसने की खबर आ रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में लग गई है घटना देर रात की बताई जा रही है।
आंध्र प्रदेश के यलमंचिली के पास टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 18189) के दो डिब्बों (B1 और M2) में आग लग गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया और दमकलकर्मियों ने आग बुझाई। अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है।दोनों कोचों में कुल 158 यात्री सवार थे। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है।














