---Advertisement---

गढ़वा: पूजा के लिए मंदिर पहुंची महिला की सीढ़ियां चढ़ते वक्त बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में हुई मौत

On: December 29, 2025 4:01 PM
---Advertisement---

गढ़वा: जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत खरोधा गांव निवासी वरुण ओझा की 25 वर्षीय पत्नी पूजा ओझा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है, वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।


परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, वरुण ओझा वर्तमान में गढ़वा थाना क्षेत्र के बिशनपुर नहर चौक स्थित बिशुनपुर गांव में नया मकान बनाकर अपने परिवार के साथ रह रहे थे। रविवार की सुबह पूजा ओझा अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पूजा-पाठ के लिए नगर ऊंटारी गई हुई थीं। इसी दौरान मंदिर की सीढ़ियां चढ़ते समय अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वह अस्वस्थ महसूस करने लगीं।


तबीयत खराब होने के बाद परिजन उन्हें तत्काल नगर ऊंटारी स्थित एक निजी क्लीनिक लेकर पहुंचे। हालांकि वहां इलाज में देरी होने की बात सामने आई, जिसके बाद परिजन उन्हें नगर ऊंटारी अनुमंडलीय अस्पताल ले गए। अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
इसके बाद परिजन उन्हें गढ़वा के चिनिया रोड स्थित एक निजी क्लीनिक लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पूजा ओझा की मौत की खबर मिलते ही परिवार में मातम छा गया।


घटना की सूचना मिलने पर गढ़वा पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल मामले को संदिग्ध मानते हुए सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।


इधर, पूजा ओझा की असमय मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों में भी घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। पुलिस ने बताया कि आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now