---Advertisement---

तुर्की में ISIS के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन: मुठभेड़ में 6 आतंकी ढेर, 3 पुलिस अधिकारियों की भी मौत

On: December 29, 2025 5:34 PM
---Advertisement---

अंकारा: तुर्की के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के आतंकियों के खिलाफ चलाए गए एक बड़े अभियान के दौरान पुलिस और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ हो गई। इस कार्रवाई में तुर्की पुलिस ने छह आतंकवादियों को मार गिराने का दावा किया है, जबकि तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए।


तुर्की के गृह मंत्री अली येरलिकाया ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मुठभेड़ सोमवार को इस्तांबुल के दक्षिण में स्थित यालोवा प्रांत के एलमाली जिले में हुई। पुलिस को सूचना मिली थी कि आईएसआईएस से जुड़े आतंकी एक घर में छिपे हुए हैं। इसी आधार पर सुरक्षा बलों ने तड़के उस ठिकाने पर छापा मारा। जैसे ही पुलिस टीम अंदर दाखिल हुई, आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई।

इस झड़प में जहां छह आतंकवादी मारे गए, वहीं तीन पुलिस अधिकारी भी अपने कर्तव्य का पालन करते हुए शहीद हो गए। इसके अलावा कम से कम आठ अन्य पुलिसकर्मी और एक नाइट गार्ड घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की हालत पर नजर रखी जा रही है।


ऑपरेशन की गंभीरता को देखते हुए पड़ोसी बुरसा प्रांत से स्पेशल फोर्सेस की टीमों को भी मौके पर भेजा गया, ताकि अभियान को मजबूती दी जा सके। गृह मंत्री ने बताया कि यह कार्रवाई देशभर में आईएसआईएस संदिग्धों के खिलाफ एक साथ चलाए गए व्यापक अभियान का हिस्सा थी। इस दौरान 15 प्रांतों में सौ से अधिक ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई।


यालोवा में चलाए गए ऑपरेशन को लेकर मंत्री येरलिकाया ने कहा कि आतंकियों के ठिकाने वाले घर में महिलाएं और बच्चे भी मौजूद थे, इसलिए सुरक्षा बलों ने बेहद सतर्कता और संयम के साथ कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि घर में मौजूद सभी पांच महिलाओं और छह बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।


गृह मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि मुठभेड़ में मारे गए सभी आतंकवादी तुर्की नागरिक थे। ऑपरेशन स्थानीय समयानुसार सुबह करीब दो बजे शुरू हुआ और लगभग साढ़े नौ बजे इसे पूरी तरह समाप्त घोषित किया गया।


गौरतलब है कि इससे पहले भी तुर्की में आईएसआईएस के खिलाफ बड़े स्तर पर कार्रवाई की गई थी। पिछले सप्ताह सुरक्षा बलों ने एक साथ कई प्रांतों में छापेमारी कर 115 आतंकवादियों को हिरासत में लिया था। अधिकारियों के मुताबिक ये आतंकी क्रिसमस और नए साल के जश्न को निशाना बनाने की साजिश रच रहे थे। बताया गया कि समूह ने इन मौकों पर विशेष रूप से गैर-मुस्लिम समुदायों के खिलाफ हमले करने का आह्वान किया था।


तुर्की सरकार ने साफ किया है कि देश की सुरक्षा के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा और आतंकवाद के खिलाफ अभियान आगे भी पूरी सख्ती से जारी रहेगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now