कोडरमा: झारखंड के कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां रविवार रात 18 वर्षीय एक छात्रा ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शुरुआती जांच और परिजनों के दावों के अनुसार, छात्रा किसी युवक की कथित ब्लैकमेलिंग से मानसिक रूप से परेशान थी। उसके मोबाइल फोन की व्हाट्सऐप चैट से इस बात के संकेत मिले हैं कि उसे एक वीडियो वायरल करने की धमकी दी जा रही थी।
घटना शहर के तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत गांधी स्कूल रोड की बताई जा रही है। मृतका आरएलएसवाई कॉलेज में 12वीं कक्षा की छात्रा थी। परिजनों ने बताया कि घटना के वक्त वह घर में अकेली थी। देर रात जब उसकी मां और मामा घर लौटे तो उन्होंने छात्रा को फंदे से लटका पाया। इसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।
परिजनों के अनुसार, घटना के बाद जब छात्रा का मोबाइल फोन खंगाला गया तो व्हाट्सऐप मैसेज में ब्लैकमेलिंग से जुड़े कई संदेश सामने आए। इन चैट्स में एक युवक द्वारा किसी निजी वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देने की बात कही गई है। परिजनों का आरोप है कि यह बातचीत जयनगर प्रखंड के अरुण यादव के पुत्र अंकित यादव से हुई थी, जो लगातार छात्रा पर दबाव बना रहा था।
बताया गया कि मृतका का पैतृक गांव जयनगर प्रखंड के चंद्रपुर में है, जहां उसने 10वीं कक्षा तक की पढ़ाई पूरी की थी। बाद में वह आगे की पढ़ाई के लिए तिलैया में रह रही थी।
सूचना मिलने के बाद तिलैया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, कोडरमा भेज दिया। पुलिस ने छात्रा का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है, ताकि चैट और अन्य डिजिटल साक्ष्यों की गहन जांच की जा सके।
फिलहाल परिजनों की ओर से थाने में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी और यदि युवक के खिलाफ ठोस साक्ष्य सामने आते हैं तो उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।














