---Advertisement---

रांची: नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को लेकर डीसी ने सुरक्षा व व्यवस्थाओं का लिया जायजा

On: December 29, 2025 9:56 PM
---Advertisement---

रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा आयोजित सामान्य स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (CGL)-2023 में सफल अभ्यर्थियों को मंगलवार (30 दिसंबर 2025) को रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में आयोजित भव्य समारोह में नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।


इस कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। यह आयोजन नए वर्ष से पूर्व राज्य के युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण उपहार साबित होगा।


कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर वित्त सचिव श्री प्रशांत कुमार एवं डीजीपी झारखंड श्रीमती तदाशा मिश्रा ने तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


तैयारियों का निरीक्षण


कार्यक्रम की सफलता एवं सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने आज मोरहाबादी मैदान का क्रमवार निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंच व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, सुरक्षा, पार्किंग, ट्रैफिक प्रबंधन, स्वच्छता एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।


जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम को भव्य, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित बनाने हेतु सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। चयनित अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे निर्धारित समय पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर कार्यक्रम की गरिमा बनाए रखें।
यह आयोजन राज्य सरकार की युवा सशक्तिकरण एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।


इन पदों पर नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे


सहायक प्रशाखा पदाधिकारी
प्रखंड कल्याण पदाधिकारी
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी
श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी
अंचल निरीक्षक-सह-कानूनगो
कनीय सचिवालय सहायक
प्लानिंग असिस्टेंट


इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक रांची श्री राकेश रंजन, उप विकास आयुक्त श्री सौरभ भुवनिया, अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्री उत्कर्ष कुमार, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) श्री राजेश्वर नाथ आलोक, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री विनय कुमार, जिला नजारत उपसमाहर्ता डॉ. सुदेश कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्रीमती उर्वशी पांडेय, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री बादल राज सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now