---Advertisement---

उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा: गहरी खाई में गिरी यात्री बस, 7 की मौत

On: December 30, 2025 10:30 AM
---Advertisement---

अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। भिकियासैंण क्षेत्र के अंतर्गत सीलापानी के पास एक यात्री बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस हादसे में करीब 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।


बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त बस में लगभग 12 यात्री सवार थे। हादसा कैसे हुआ, इसकी स्पष्ट वजह फिलहाल सामने नहीं आ पाई है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि संकरी पहाड़ी सड़क और मोड़ पर नियंत्रण बिगड़ने के कारण यह दुर्घटना हुई।


घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस और राहत-बचाव दल मौके के लिए रवाना हो गए। खाई काफी गहरी होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। घायलों को खाई से बाहर निकालकर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में भेजा जा रहा है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों ने भी राहत कार्य में प्रशासन का सहयोग किया और घायलों को बाहर निकालने में मदद की।


प्रशासन ने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य जारी है और सभी यात्रियों की पहचान की जा रही है। घटना के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now