जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना क्षेत्र बजरंग टेकरी नाले में एक नवजात शिशु का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने नाले में शव देखा और पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नल से निकलवाया। यह खबर जंगल में आज की तरफ फैल गई। लोगों ने इसे मानवता को शर्मसार करने वाली घटना बताया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आसपास के क्षेत्र की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।
लोगों ने दोषियों की पहचान कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस की मौजूदगी में बच्चे का अंतिम संस्कार पार्वती घाट पर किया गया। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।














