---Advertisement---

बागबेड़ा: बजरंग टेकरी नाले में नवजात का मिला शव,मचा हड़कंप

On: December 30, 2025 4:51 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना क्षेत्र बजरंग टेकरी नाले में एक नवजात शिशु का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने नाले में शव देखा और पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नल से निकलवाया। यह खबर जंगल में आज की तरफ फैल गई। लोगों ने इसे मानवता को शर्मसार करने वाली घटना बताया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आसपास के क्षेत्र की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।

लोगों ने दोषियों की पहचान कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस की मौजूदगी में बच्चे का अंतिम संस्कार पार्वती घाट पर किया गया। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now