खूंटी: खूंटी टैंकर एसोशिएशन की एक आपातकालीन बैठक हुई। अध्यक्षता खूंटी टैंकर एसोशिएशन के अध्यक्ष टीका खान ने की। इस अवसर पर टीका खान ने ट्रांसपोर्टर साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि इंडियन ऑयल प्रबंधन को हर हाल में स्थानीय ट्रांसपोर्टरों को प्राथमिकतादेनी होगी। उन्होंने कहा कि सबसे पहले इंडियन ऑयल प्रबंधन स्थानीय ट्रांसपोर्टरो की टैंकरों को अपने यहां ट्रांसपोर्टिंग की सुविधा दे। टीका खान ने कहा कि अभी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन पटना प्रबंधन से दूरभाष पर बातचीत हुई, जिसमें प्रबंधन में 15 जनवरी तक का समय मांगा है और कहां है कि आपकी मांगों को पूरा किया जाएगा.
इस अवसर पर खूंटी टैंकर एसोशिएशन के
महासचिव, झारखंड आंदोलनकारी,आदिवासी महासभा के केंद्रीय संगठन सचिव होरो पड़हा राजा प्रतिनिधि संजय होरो ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा जो पेशा कानून को तैयार किया है वह जे पी आर ए को मिक्स कर दिया है। जबकि पांचवीं अनुसूचित क्षेत्र में पी पेशा छठी अनुसूची के पैटर्न पर नियमावली बननी चाहिए।

इस अवसर पर खूंटी टैंकर एसोसिएशन के संरक्षक एवं झारखंड आंदोलनकारी सुनील कुमार तांती उर्फ नंदा ने कहा कि की जो भी ट्रांसपोर्टर प्रबंधन का दोस्त होगा उसे एसोसिएशन का दुश्मन माना जाएगा। क्योंकि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन का प्रयास है कि एसोसिएशन में फुट डालकर अपना स्वार्थ को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों आंदोलन के क्रम में प्रबंधन नेबजो 15 दिनों का समय दिया था, वह समाप्त हो गया है। अब एसोसिएशन निर्णय है कि काम की गति को दीमक कर दिया जाएगा।

संजय होरो ने खूंटी टैंकर एसोसिएशन की महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित करते हुए इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड खूंटी प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि टेंडर के माध्यम से
बाहरी ट्रांसपोर्टर को जो प्राथमिकता दी जा रही है उसे हमेशा के लिए कैंडल प्रक्रिया को रद्द किया किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी स्थानीय ट्रांसपोर्टर को ट्रांसपोटिंग का मौका दे। इसके साथ ही सी एस आर के तहत खूंटी क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ, खेल, अप्पू रोजगार का अवसर प्रदान करें। साथ ही सड़क की जो दुर्दशा है उसे ठीक करे।
इस अवसर पर झारखंड आंदोलनकारी एवं खून टी टैंकर एसोशिएशन के संरक्षक सुनील कुमार तांती नंदा ने कहा कि जो भी ट्रांसपोर्टर प्रबंधन का दोस्त होगा वो एसोसिएशन का दुश्मन होगा।
मौके पर खूंटी टैंकर एसोशिएशन के अध्यक्ष टीका खान, महासचिव संजय होरो, चिराग जैन, सैयद एजाज अहमद, सुनील कुमार तांती, राष्ट्रीय मजदूर संघ लोजपा रांची जिला के जिला अध्यक्ष अनिल डेविड मिंज, सुनील कुमार तिवारी,
पंकज यादव, उमेश भगत, अमरदीप, बीरू गोप, फैजु रहमान, इस्राफील, लियाकत हुसैन, नरेश कुमार, शादिक अली, सुरेश यादव, ओंकार यादव, शाहरुख मुजीब अंसारी, सरवर खान सहित काफी संख्या में ट्रांसपोर्टर उपस्थित थे।














