---Advertisement---

जमशेदपुर: रंगदारी वसूलने जा रहे तीन बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े,कार और हथियार बरामद

On: December 30, 2025 5:18 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर :मानगो से डिमना की ओर उलीडीह कारोबारी से रंगदारी वसूलने जा रहे तीन बदमाशों के बारे में पुलिस को गुप्त सूचना मिली। पुलिस ने जाल बिछाकर चेकिंग शुरू की।पटमदा डीएसपी के नेतृत्व में डिमना चौक डी चौधरी कॉम्पलेक्स के समीप वाहन जांच अभियान चलाया गया. चेकिंग देखकर कार सवार भागने का प्रयास करने लगे. तभी उन्हें पकड़ा गया।

इसमें कार सवार तीन अभियुक्त शामिल थे।वहीं उनके पास से एक कार, एक देसी कट्टा, एक बेसबेट, एक फोल्डिंग चाकू, एप्पल कंपनी का फोन और स्टील का रॉड बरामद किया गया. गिरफ्त में आये अभियुक्तों में मानगो जवाहरनगर के मो अयाज उर्फ फैजल (24), आजादनगर के मो अरशद (27) और आजादनगर के मो अमान (24) शामिल है।

फिलहाल गिरफ्त में आये अभियुक्तों को जेल भेजने की तैयारी कर रही हैं.

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now