---Advertisement---

पर्यटन एवं पिकनिक स्थलों पर विशेष निगरानी बरतें : डीसी

On: December 30, 2025 9:55 PM
---Advertisement---

गढ़वा: वर्ष 2025 के समापन, नववर्ष 2026 के स्वागत और मकर संक्रांति पर्व को लेकर गढ़वा जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। 1 जनवरी 2026 से 15 जनवरी 2026 तक संभावित भीड़ को देखते हुए जिले के प्रमुख पर्यटन, पिकनिक और वनभोज स्थलों पर सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं।


अनराज डैम, चिरका, पनघटवा, खजूरी डैम, सुखलदरी, गुरुसेंधु, सतबहिनी फॉल, सोन नदी, कोयल नदी सहित अन्य प्रमुख स्थलों पर हर वर्ष बड़ी संख्या में लोग परिवार और मित्रों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचते हैं। जनवरी माह में कुछ स्थानों पर मेले का आयोजन भी होता है, जिससे भीड़ और अधिक बढ़ जाती है।
प्रशासन के अनुसार, पूर्व वर्षों में इन स्थलों पर शराब व अन्य मादक पदार्थों के सेवन, छेड़खानी, मारपीट तथा जलाशयों में डूबने जैसी घटनाएं सामने आई हैं। इन्हीं संभावित जोखिमों को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त–सह–जिला दंडाधिकारी गढ़वा दिनेश यादव ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को सतर्क रहने और निरंतर निगरानी रखने के सख्त निर्देश दिए हैं।


प्रमुख निर्देश


उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वे 1 जनवरी 2026 से अपने-अपने क्षेत्रों के चिन्हित पिकनिक एवं वनभोज स्थलों पर नियमित निरीक्षण करें। प्रमुख जलाशयों और नदी घाटों के आसपास पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, चौकीदारों एवं स्थानीय गोताखोरों की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी।


25 दिसंबर 2025 (क्रिसमस) से 15 जनवरी 2026 (मकर संक्रांति) तक अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा, श्री बंशीधर नगर एवं रंका अपने-अपने अनुमंडलों में विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक आदेश जारी करेंगे। वहीं पुलिस अधीक्षक गढ़वा द्वारा सभी संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।


जनहित में अपील


गढ़वा जिला प्रशासन ने आम नागरिकों और पर्यटकों से अपील की है कि वे नववर्ष और मकर संक्रांति का पर्व संयम और जिम्मेदारी के साथ मनाएं। मादक पदार्थों के सेवन से दूर रहें, जलाशयों में स्नान करते समय विशेष सावधानी बरतें तथा प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें। किसी भी आपात स्थिति में नजदीकी प्रशासनिक या पुलिस पदाधिकारी से तुरंत संपर्क करने की अपील की गई है।


जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि नववर्ष 2026 और मकर संक्रांति का पर्व जिले में सुरक्षित, शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now