सिल्ली:- सोनाहातू प्रखंड के कोटाब गाँव के पूर्व सहायक शिक्षक स्व.दुर्योधन महतो के पुत्र योगेश्वर महतो का चयन कनीय सचिवालय सहायक के पद पर हुआ है।जिसको लेकर पंचपरगना क्षेत्र में खुशी का माहौल है बधाई देने वाले का कतार लगा हुआ है बधाई देने वाले में JLKM के सक्रिय सदस्य अजीत कु.महतो, लक्ष्मण अहीर, हेमकांत महतो,निर्मल महतो,जगदीश महतो, बुका महतो जैसे अनेकों युवा साथियों ने दिया है ओर उज्जवल भविष्य की कामना किये हैं। बताते चलें कि इसका प्रारंभिक शिक्षा आरटीसी स्कूल मुरी से हुआ था तथा भोपाल से इंजीनियरिंग की डिग्री भी प्राप्त कर चुके हैं ओर पिछले बार के दरोगा बहाली में भी प्रारंभिक परीक्षा पास कर चुके थे।
सोनाहातू के योगेश्वर महतो का कनीय सचिवालय सहायक पद पर चयन, पंचपरगना क्षेत्र में खुशी













