---Advertisement---

किसान की रातोंरात पलट गई किस्मत, 7 रुपए खर्च कर जीत गया 1 करोड़

On: December 31, 2025 9:18 AM
---Advertisement---

फतेहगढ़ साहिब: कहते हैं किस्मत कब पलट जाए, कहा नहीं जा सकता। पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले में ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां महज 7 रुपये की लॉटरी टिकट ने एक किसान की ज़िंदगी बदल दी। माजरी सोधियां गांव के रहने वाले किसान बलकार सिंह ने 1 करोड़ रुपये का बंपर इनाम जीत लिया है। परिवार की आजीविका खेती-बाड़ी पर निर्भर है और साधारण जीवन जीने वाले बलकार ने कभी नहीं सोचा था कि उनकी किस्मत इस तरह चमक उठेगी।


जानकारी के अनुसार, बलकार सिंह ने 24 दिसंबर को सरहिंद स्थित बिट्टू लॉटरी स्टॉल से लॉटरी का एक टिकट खरीदा था। खास बात यह रही कि लॉटरी का नतीजा उसी दिन घोषित हो गया था, लेकिन कई दिनों तक किसी को भी इस बड़े इनाम की जानकारी नहीं हो सकी।


10 साल की आदत, आज रंग लाई किस्मत


बलकार सिंह पिछले करीब 10 वर्षों से लगातार इसी स्टॉल से लॉटरी टिकट खरीदते आ रहे हैं। एक बार तो उन्हें 90 हजार रुपये का इनाम भी मिला था।


शहीदी सभा और लंगर सेवा के कारण छूटी जानकारी


लॉटरी स्टॉल के मालिक मुकेश कुमार बिट्टू, जो पिछले 45 वर्षों से लॉटरी व्यवसाय से जुड़े हैं, ने बताया कि उनके स्टॉल से पहले अधिकतम 10 लाख रुपये तक के इनाम निकल चुके हैं, लेकिन 1 करोड़ रुपये का इनाम पहली बार लगा है।


उन्होंने बताया कि 24 दिसंबर को लॉटरी पड़ी और उसी दिन नतीजा भी आ गया था। हालांकि, व्यस्त रहने उनका स्टॉल बंद रहा और उन्हें इस बड़े इनाम की जानकारी नहीं मिल सकी।


फोन आया और बदली जिंदगी


जैसे ही उन्हें जानकारी मिली, मुकेश कुमार बिट्टू ने तुरंत बलकार सिंह से संपर्क किया और बताया कि उनके टिकट पर 1 करोड़ रुपये का इनाम लगा है। यह खबर सुनकर बलकार और उनके परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।


गुरु साहब की कृपा मानते हैं जीत


बलकार सिंह ने अपनी इस जीत को गुरु साहब की कृपा बताया। उन्होंने कहा कि वह इस राशि का उपयोग सबसे पहले खेती के काम को आगे बढ़ाने, संसाधनों को बेहतर करने और अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित करने में करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी ऐलान किया कि वह अपने इनाम की राशि जरूरतमंदों की मदद और समाज सेवा में भी खर्च करेंगे।

गांव में खुशी का माहौल


बलकार सिंह की जीत की खबर फैलते ही पूरे गांव में खुशी और उत्साह का माहौल है। लोग इसे मेहनत, धैर्य और विश्वास की जीत बता रहे हैं। एक साधारण किसान की यह कहानी अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now