गिरीडीह:- ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश कानूनी सलाहकार सह गिरिडीह चुनाव प्रभारी सुभाष कटरियार ने आज जिला कमेटी को सक्रिय भूमिका निभाने का निर्देश दिया है.गिरीडीह जिला कमेटी के गठन को लेकर प्रमाण पत्र सौंपते हुए जिला अध्यक्ष संजय कुमार और जिला प्रवक्ता संजय ठठेरा को श्री कटरियार ने कहा कि जिला में जल्द एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाए जिसमें अन्य पत्रकार संगठनों को भी आमंत्रित किया जाए.उन्होने कहा कि देश में पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान के लिए एसोसिएशन लगातार सक्रिय भूमिका निभा रहा है ताकि विभिन्न राज्यों में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू हो सके।
बताते चलें कि अधिवक्ता सह वरिष्ठ पत्रकार सुभाष कटरियार का गॉल ब्लाडर का ऑपरेशन गिरीडीह में हुआ था जहां उनके आवास पर स्वास्थ्य की जानकारी लेने एसोसिएशन के नवमनोनित जिला अध्यक्ष संजय कुमार लाल,प्रवक्ता संजय ठठेरा,गिरीडीह के चुनाव सह प्रभारी तेजेन्द्र सिंह डिंपल और अन्य पत्रकार सदस्य उनके निवास स्थान इंदिरा कॉलोनी मकतपुर पहुंचे थे.इस अवसर पर श्री कटरियार के जल्द स्वस्थ होने की कामना के साथ ही गिरिडीह कमिटी को सक्रिय भूमिका में लाने पर भी चर्चा की गई.
पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान के लिए सक्रिय हो गिरीडीह ईकाई- सुभाष कटरियार










