---Advertisement---

राजस्थान सेवा सदन अस्पताल व गौ माता गो ग्रास सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में पहली बार नि:शुल्क हाइड्रोसील ऑपरेशन की पहल

On: January 1, 2026 3:16 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर:जुगसलाई थाना अंतर्गत राजस्थान सेवा सदन अस्पताल ,जुगसलाई एवं गौ माता गो ग्रास सेवा समिति के संयुक्त रूप के द्वारा झारखंड में पहली बार नि:शुल्क हाइड्रोसील का ऑपरेशन किया जा रहा है जिसमें आज दिनांक 30 .12 .2025 को दिन मंगलवार को सुबह 11:00 बजे से राजस्थान सेवा सदन अस्पताल में जांच की गई जांच में 10 मरीज की ही जांच हो पाई जिसमें से दो मरीज मरीज की जांच में रिजेक्ट किया गया एक उसमें से एक मरीज हर्निया बीमारी से ग्रस्त थे दूसरा कोई अन्य बीमारी से ग्रसित हुए,जिस कारण उसे रिजेक्ट किया गया तथा आठ(8) को हाइड्रोसील पेशेंट का ब्लड टेस्ट किया गया जिसकी रिपोर्ट मिलने के उपरांत ऑपरेशन की तिथि निर्धारित की जाएगी इसमें 48 लोगों का निबंध हुआ था अब निबंध बंद हो गया है आज मरीज के लिए चाय बिस्कुट और दोपहर का खाना के साथ मिनरल वाटर का इंतजाम किया गया इस कार्यक्रम को कार्यक्रम के प्रभारी आनंद सरायवाला , अध्यक्ष दिलीप गोयल ,महासचिव जगदीश खंडेलवाल ,कोषाध्यक्ष मानव केडिया के सौजन्यसे की गई इसकी जानकारी पूरे जुगसलाई बागबेड़ा में
प्रचार प्रसार किया गया जिसमेव 48 जांच के लिए ऑपरेशन हेतु डॉक्यूमेंट्स लिया गया है उसके भी जांच हो जाएगी।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now