---Advertisement---

नाइजीरिया में बंदूकधारियों ने गांव को बना दिया ‘कब्रिस्तान’, 30 से ज्यादा लोगों की निर्मम हत्या; कइयों को किया अगवा

On: January 4, 2026 9:06 PM
---Advertisement---

अबुजा: उत्तरी नाइजीरिया में हिंसा एक बार फिर भयावह रूप में सामने आई है। नाइजर राज्य के एक गांव में हथियारबंद बंदूकधारियों ने घुसकर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई। जबकि कई ग्रामीणों को अगवा कर लिया गया, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं। इस हमले से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि यह आंकड़ा और बढ़ सकता है, क्योंकि रविवार तक कई लोग लापता बताए जा रहे थे।


पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह हमला शनिवार शाम नाइजर राज्य के बोर्गु स्थानीय प्रशासनिक क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कसुवन-दाजी गांव में हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावर भारी हथियारों से लैस थे और गांव में दाखिल होते ही उन्होंने लोगों पर बिना किसी चेतावनी के गोलियां बरसानी शुरू कर दीं।


बाजार और घरों को किया आग के हवाले


हमले के दौरान बंदूकधारियों ने सिर्फ गोलीबारी ही नहीं की, बल्कि गांव के स्थानीय बाजार और कई रिहायशी मकानों में भी आग लगा दी। आगजनी की वजह से कई घर पूरी तरह जलकर खाक हो गए, जिससे गांव में भारी नुकसान हुआ है। हमले के बाद से बड़ी संख्या में ग्रामीण अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर गए हैं।


पुलिस का दावा, तलाश अभियान जारी


नाइजर राज्य पुलिस के प्रवक्ता वासियू अबियोदुन ने बयान जारी कर कहा है कि सुरक्षा बलों को इलाके में तैनात कर दिया गया है और मृतकों के साथ-साथ अपहृत लोगों की तलाश की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है और दोषियों को पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।


पुलिस के दावों पर ग्रामीणों ने उठाए सवाल


ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि हमले के काफी समय बाद तक सुरक्षा बल इलाके में नहीं पहुंचे। उनका कहना है कि अब तक किसी प्रभावी बचाव या तलाशी अभियान के संकेत नहीं मिले हैं, जो पुलिस के उस दावे पर सवाल खड़े करता है कि अपहृत लोगों की खोज के लिए अधिकारी तैनात किए गए हैं।


लगातार बढ़ रही हिंसा


गौरतलब है कि उत्तरी नाइजीरिया में हाल के वर्षों में सशस्त्र गिरोहों द्वारा हमले, अपहरण और लूट की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। इन हमलों में अक्सर गांवों को निशाना बनाया जाता है, जहां सुरक्षा व्यवस्था कमजोर होती है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now