सिल्ली:- सिल्ली प्रखंड के रांगामाटी गाँव में रविवार के दिन गोवर्धन महतो जयंती समारोह में फुटबॉल खेल का आयोजन किया गया।सामारोह में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिल्ली की ओर से चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विवेक कुमार के नेतृत्व में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें फुटबॉल खेल में चोटिल खिलाड़ियों का प्राथमिक उपचार किया गया।इस चिकित्सा शिविर में सिस्टर रेखा कुमारी,बीना देवी, स्वास्थ्य कर्मी ओमप्रकाश महतो एवं नरेश करमाली समेत सैकड़ो खेल प्रेमी मौजूद रहे।
रांगामाटी में गोवर्धन महतो जयंती पर चिकित्सा शिविर का आयोजन, चोटिल खिलाड़ियों का हुआ उपचार











