चाईबासा:पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा, टोंटो, गोइलकेरा, नोवामुंडी, हाटगम्हरिया, मझगांव एवं कुमारडुंगी प्रखंड क्षेत्रों में बीते लगभग एक सप्ताह से एक नर हाथी द्वारा लगातार जन-हानि की घटनाएँ सामने आ रही हैं। अब तक इस हाथी के कारण 16 लोगों की दर्दनाक मृत्यु हो चुकी है, जो अत्यंत गंभीर एवं चिंता का विषय है।
वर्तमान में हाथी की उपस्थिति हाटगम्हरिया क्षेत्र में बताई जा रही है तथा उसके मझगांव एवं कुमारडुंगी की ओर बढ़ने की आशंका है। ऐसे में इन क्षेत्रों के ग्रामीणों के जीवन पर सीधा खतरा बना हुआ है और भय का माहौल व्याप्त है।
इस गंभीर स्थिति पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं चाईबासा नगर आईटी सेल संयोजक दुवारिका शर्मा ने झारखंड सरकार एवं वन विभाग से मांग की है कि इस मामले को आपात स्थिति मानते हुए तुरंत ठोस कार्रवाई की जाए। प्रभावित क्षेत्रों में हाई अलर्ट घोषित कर 24×7 निगरानी, ड्रोन व ट्रैकिंग सिस्टम का उपयोग तथा प्रशिक्षित ट्रेंक्विलाइजेशन टीम की तैनाती सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को तत्काल एवं सम्मानजनक मुआवजा, घायलों को निशुल्क इलाज तथा ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए स्थायी अर्ली वार्निंग सिस्टम लागू किया जाना अत्यंत आवश्यक है।
दुवारिका शर्मा ने सभी ग्रामीण भाई-बहनों से अपील की कि वे रात के समय घर से बाहर न निकलें, सुबह अंधेरे में शौच के लिए बाहर न जाएँ और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें।
उन्होंने कहा कि सरकार को इस विषय पर केवल कागजी कार्रवाई तक सीमित न रहकर मैदान में उतरकर नेतृत्व करना चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी दुखद घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।











