---Advertisement---

देश की कई अदालतों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

On: January 8, 2026 4:03 PM
---Advertisement---

नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब जिला अदालतों और उच्च न्यायालयों को ई-मेल के माध्यम से बम धमाके की धमकी दी गई। बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश और पंजाब समेत कई राज्यों की अदालतें इस धमकी के दायरे में रहीं। सुरक्षा के मद्देनज़र प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए न्यायालय परिसरों को खाली कराया और सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया।


बिहार की कई अदालतों को धमकी


बिहार में पटना, गया, अररिया और किशनगंज की जिला अदालतों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। पटना में अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजे गए ई-मेल में कोर्ट परिसर में RDX विस्फोटक लगाए जाने का दावा किया गया। सूचना मिलते ही जिला जज के निर्देश पर पूरा सिविल कोर्ट परिसर खाली करा लिया गया। न्यायाधीशों, अधिवक्ताओं, कर्मचारियों और आम लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।


पीरबहोर थाना पुलिस, बम निरोधक दस्ता और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंचीं और तलाशी अभियान शुरू किया गया। फिलहाल किसी संदिग्ध वस्तु की पुष्टि नहीं हुई है।


गया सिविल कोर्ट में भी धमकी के बाद कोर्ट परिसर को खाली कर दिया गया। पूरे क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, गया जिला सत्र न्यायाधीश के सरकारी ई-मेल आईडी पर धमकी भेजी गई थी। सभी गेट बंद कर दिए गए हैं और बम निरोधक दस्ते की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।
किशनगंज जिला कोर्ट में भी इसी तरह की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया और एहतियातन कोर्ट परिसर सील कर दिया गया।


छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में अलर्ट


छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और राजनांदगांव जिला न्यायालयों को धमकी भरा ई-मेल मिला। सूचना मिलते ही पुलिस और बॉम्ब स्क्वॉड ने कोर्ट परिसर की घेराबंदी कर तलाशी शुरू की। डॉग स्क्वॉड की मदद से भी जांच की जा रही है।


वहीं मध्य प्रदेश के रीवा जिला न्यायालय को भी ई-मेल के जरिए बम धमाके की धमकी दी गई। सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे परिसर की गहन जांच की, हालांकि अब तक कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।


ओडिशा और हिमाचल हाईकोर्ट को भी धमकी


ओडिशा हाईकोर्ट को भी ई-मेल के जरिए बम धमाके की धमकी मिली, जिसके बाद उच्च न्यायालय परिसर को एहतियातन खाली कराया गया। डॉग स्क्वॉड और सुरक्षा बलों द्वारा सर्च ऑपरेशन जारी है। अचानक मिली धमकी से कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।


हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट को भी ऑफिशियल ई-मेल पर बम से उड़ाने की धमकी दी गई। पुलिस और बम डिफ्यूज स्क्वॉड ने कोर्ट के हर हिस्से की बारीकी से जांच की। पूरे स्टाफ और अधिवक्ताओं को बाहर निकालकर परिसर को पूरी तरह खाली करा लिया गया, हालांकि जांच में कोई विस्फोटक नहीं मिला।


पंजाब की अदालतों में दहशत


पंजाब में भी कई जिला अदालतों को धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। रूपनगर, श्री आनंदपुर साहिब, फिरोजपुर और मोगा की जिला अदालतों को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई। पुलिस प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी कोर्ट परिसरों को खाली कराया। लुधियाना में सुरक्षा व्यवस्था को परखने के लिए मॉक ड्रिल भी शुरू की गई।


साइबर सेल जांच में जुटी


पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सभी धमकियां ई-मेल के माध्यम से दी गई हैं। मेल भेजने वाले की पहचान, लोकेशन और इस्तेमाल किए गए IP एड्रेस का पता लगाने के लिए साइबर सेल को जांच सौंपी गई है। शुरुआती जांच में इसे अफवाह फैलाने या दहशत पैदा करने की साजिश माना जा रहा है, हालांकि सुरक्षा एजेंसियां किसी भी संभावना को नजरअंदाज नहीं कर रही हैं।


कोर्ट कार्य प्रभावित


लगातार मिल रही धमकियों के चलते कई जगहों पर न्यायिक कार्य प्रभावित हुआ है। प्रशासन का कहना है कि जांच पूरी होने और सुरक्षा स्थिति सामान्य होने के बाद ही कोर्ट का नियमित कामकाज बहाल किया जाएगा।


फिलहाल सभी संबंधित जिलों और राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और हर स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now