---Advertisement---

हजारीबाग पुलिस की बड़ी कार्रवाई, राहुल दुबे गिरोह के 10 अपराधी गिरफ्तार; भारी मात्रा में हथियार-कारतूस बरामद

On: January 8, 2026 6:31 PM
---Advertisement---

हजारीबाग: जिले के उरीमारी थाना क्षेत्र में 31 दिसंबर 2025 को हुई फायरिंग की सनसनीखेज घटना का हजारीबाग पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने कुख्यात राहुल दुबे गिरोह के 10 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में हथियार, जिंदा कारतूस और मोबाइल फोन बरामद किए हैं।


31 दिसंबर 2025 की सुबह करीब 4:30 बजे उरीमारी ओपी क्षेत्र के दसाई मांझी के घर के पास अज्ञात अपराधियों द्वारा फायरिंग की गई थी। जांच में सामने आया कि यह वारदात राहुल दुबे गिरोह द्वारा अंजाम दी गई थी।


SIT का गठन, लगातार छापेमारी


घटना के बाद वादी के लिखित आवेदन के आधार पर बड़कागांव (उरीमारी ओपी) कांड संख्या-286/25 दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर SIT (विशेष जांच दल) का गठन किया गया। SIT टीम ने उरीमारी, गिद्दी, बड़कागांव और केरेडारी थाना क्षेत्रों में लगातार छापेमारी अभियान चलाया।


गुप्त सूचना पर बड़ी कार्रवाई


7 जनवरी 2026 की रात करीब 9:20 बजे पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि राहुल दुबे गिरोह का सक्रिय सदस्य शिव राज उर्फ शिवा अपने 8-10 सहयोगियों के साथ उरीमारी स्थित बचरैया फुटबॉल मैदान के पास किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हथियारों के साथ मौजूद है। सूचना के सत्यापन के बाद SIT टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी की।


पुलिस को देखकर कुछ अपराधी भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर 9 आरोपियों को मौके से दबोच लिया गया, जबकि कुछ अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए। पूछताछ के दौरान एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया।


गिरफ्तार आरोपियों के नाम


शिव राज उर्फ शिवा
प्रीत कुमार उर्फ पवन कुमार
पियूष कुमार सिंह
प्रेम कुमार
बादल
विक्रम कुमार राम
मोहित सिंह
राजू कुमार
विशाल कुमार
मनोज कुमार


हथियार और सामान बरामद


पुलिस ने आरोपियों के पास से 5 देशी पिस्टल, 17 जिंदा कारतूस, 6 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। साथ ही दसाई मांझी के घर हुई फायरिंग में प्रयुक्त हथियार भी जब्त कर लिए गए हैं।


आपराधिक इतिहास भी उजागर


जांच में यह भी सामने आया है कि गिरफ्तार अपराधी पूर्व में भी हत्या के प्रयास, फायरिंग, रंगदारी और अवैध हथियार खरीद-बिक्री जैसी घटनाओं में शामिल रहे हैं। राहुल दुबे गिरोह झारखंड के कई जिलों में सक्रिय रहा है और दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की घटनाओं को अंजाम देता रहा है।


नए मामले दर्ज, न्यायिक हिरासत


इस कार्रवाई के बाद बड़कागांव (उरीमारी ओपी) कांड संख्या-01/26 दिनांक 08.01.2026 दर्ज करते हुए सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।


पुलिस का सख्त संदेश


हजारीबाग पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में संगठित अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है। आम जनता की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now