जमशेदपुर : कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए 9 तारीख को खुलने वाले स्कूल फिर से एक बार प्रशासन ने बंद कर दिया है। अब 9 और 10 जनवरी को भी छुट्टी रहेगी। यदि रविवार तक तापमान में कमी नहीं आती है तो फिर से एक बार छुट्टियां बढ़ाई जा सकती हैं ।
वैसे प्री – मैट्रिक परीक्षा को जारी रखा जायेगा.सभी सरकारी, गैर सरकारी, निजी और सहायता प्राप्त स्कूल मे बंद का आदेश प्रभावी रहेगा.
सभी विद्यालय प्रबंधन को निदेशित किया गया वे उपरोक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करेंगे. यदि उक्त अवधि में किसी विद्यालय में प्री-बोर्ड परीक्षा आयोजित है तो अपने विवेकानुसार विद्यालय में परीक्षा का संचालन करेंगे. सरकारी विद्यालय शिक्षकों हेतु खुले रहेंगे, जिसमें शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी विद्यालय में उपस्थित होकर अपनी उपस्थिति इवीवी पर दर्ज करेंगे एवं विद्यालय के गैर शैक्षणिक कार्यों को निष्पादन करेंगे.











