सिल्ली – सिल्ली थाना अंतर्गत पतराहातू में अज्ञात अपराधियों के द्वारा बुधवार की रात्रि करीब 8:00 बजे हराधन महतो उम्र 40 वर्ष पिता सुखराम महतो पतराहातु में चावमीन दुकान है जहां अपराधियों ने चावमिन दुकान पर आकर चावमिन खाया और आपस में तू तू मैं मैं करते हुए बंदूक निकालकर गोली मार दी उसके बाद अपराधी बाइक पर सवार होकर भाग निकले। वही चौमिन दुकानदार गोली लगते ही गिर पड़ा ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना सिल्ली थाना को दिया सिल्ली पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर प्राथमिक उपचार करने के लिए सिंगपुर नर्सिंग होम लाया जहां नर्सिंग होम के निर्देशक डॉक्टर रमनेश प्रसाद के द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर उपचार के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया। दूसरी और सिल्ली थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि घटना को लेकर क्षेत्र में विशेष छापामारी की जा रही है छापामारी के दौरान दो व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पतराहातु में चाउमीन दुकानदार को गोली मारकर किया घायल











