---Advertisement---

रांची में एंटी करप्शन ब्यूरो का एक्शन, 10 हजार घूस लेते दरोगा को किया गिरफ्तार

On: January 9, 2026 4:51 PM
---Advertisement---

रांची: झारखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई तेज करते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) रांची ने बड़ी सफलता हासिल की है। एसीबी की टीम ने शुक्रवार को बेड़ो थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर श्याम नंदन पासवान को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी सब इंस्पेक्टर को 10 हजार रुपये घूस लेते हुए पकड़ा गया, जिसके बाद थाना परिसर में हड़कंप मच गया।


एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार, इस पूरे मामले की शुरुआत एक ट्रक मालिक की शिकायत से हुई थी। शिकायतकर्ता ने एसीबी कार्यालय में लिखित आवेदन देकर आरोप लगाया था कि बेड़ो थाना के सब इंस्पेक्टर श्याम नंदन पासवान उनके ट्रक से संबंधित एमवीआई (मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर) रिपोर्ट भेजने के एवज में 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहे हैं।


शिकायतकर्ता ने बताया कि वह किसी भी हाल में रिश्वत देकर अपना काम नहीं कराना चाहता था, लेकिन आरोपी पुलिस अधिकारी लगातार फोन कर उसे थाना बुलाते रहे और पैसों की मांग करते रहे। इस कारण वह मानसिक रूप से काफी परेशान हो गया था।


शिकायत मिलने के बाद एसीबी रांची ने पूरे मामले की गोपनीय जांच और सत्यापन कराया। सत्यापन के दौरान यह स्पष्ट हो गया कि सब इंस्पेक्टर द्वारा रिश्वत मांगे जाने का आरोप सही है। इसके बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर कार्रवाई की योजना बनाई।
शुक्रवार को जैसे ही आरोपी सब इंस्पेक्टर ने शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपये की घूस ली, एसीबी की टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आगे की कानूनी प्रक्रिया के तहत उसे अदालत में पेश किया जाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now