---Advertisement---

हिमाचल प्रदेश में दर्दनाक सड़क हादसा: 200 मीटर गहरी खाई में गिरी बस, 9 की मौत; कई घायल

On: January 9, 2026 6:13 PM
---Advertisement---

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में शुक्रवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की जान चली गई, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा हरिपुरधार बाजार से कुछ दूर पहले, जब एक निजी बस अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिला प्रशासन ने हादसे की पुष्टि करते हुए मृतकों की संख्या 9 बताई है


प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना बस के फिसलने के कारण हुई। हादसे के वक्त बस में करीब 50 यात्री सवार थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। मृतकों की पहचान समाचार लिखे जाने तक नहीं हो पाई थी।


जानकारी के मुताबिक, ‘जीत कोच’ नामक यह निजी बस शिमला से सुबह करीब 7:30 बजे रवाना हुई थी। बस शिमला से सोलन होते हुए सिरमौर के रास्ते कुपवी जा रही थी। कुपवी से लगभग 28 किलोमीटर पहले, हरिपुरधार क्षेत्र में यह हादसा हो गया। बस में कुपवी (शिमला जिला) और हरिपुरधार क्षेत्र (सिरमौर जिला) के यात्री सवार थे।


हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण सबसे पहले मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। दुर्गम इलाके और गहरी खाई के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इसके बाद पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी घटनास्थल पर पहुंचीं। घायलों को खाई से बाहर निकालकर नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।


सिरमौर की उपायुक्त (DC) प्रियंका ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि जिला प्रशासन पूरी तरह से राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है और सभी घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।


पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की गहन जांच शुरू कर दी है। शुरुआती तौर पर सड़क की स्थिति और बस की गति को हादसे का संभावित कारण माना जा रहा है। वहीं, इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश भी देखा जा रहा है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now