रांची: यूनियन बैंक एम्प्लाइज एसोसिएशन झारखंड (AIBEA) का द्वितीय त्रैवार्षिक राज्य सम्मेलन दिनांक 10 जनवरी 2026 (शनिवार) को होटल कांटिनेंटल रिट्रीट, विष्णु गली, मेन रोड, रांची में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
सम्मेलन का उद्घाटन कॉमरेड एन. शंकर, उपाध्यक्ष AIBEA संगठन एवं महामंत्री AIUBEA, भूतपूर्व वर्कमैन डायरेक्टर, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा किया गया।
सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री संजय सेठ, रक्षा राज्य मंत्री, भारत सरकार सह लोकसभा सांसद (रांची) ने सहभागिता की।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक श्री आशीष पांडेय ने सम्मेलन के लिए अपना संदेश लिखित रूप में भेजा।
विशिष्ट अतिथि के रूप में पटना अंचल के उप अंचल प्रमुख श्री विजय कुमार राय तथा रांची क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रमुख श्री आलोक कुमार उपस्थित रहे।
सम्मेलन में AIUBEA संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष कॉम टी. रविन्द्र नाथ, संयुक्त सचिव AIBEA कॉम वी. उदय कुमार (महामंत्री, आंध्र प्रदेश), उत्तर प्रदेश के महामंत्री कॉम पी.के. माहेश्वरी, तेलंगाना के महामंत्री कॉम सामद खान, मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के महामंत्री कॉम देवेंद्र खरे, पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष कॉम विजय प्रसाद, बिहार AIBEA के महासचिव कॉम अजय कुमार सिंह, अध्यक्ष कॉम रविन्द्र पांडेय, उप महामंत्री कॉम अमजेश कुमार, वरीय उपाध्यक्ष कॉम निशिकांत, कॉम अंजनी सिंह, ओडिशा के महामंत्री कॉम ए. सुधीर, दिल्ली के महामंत्री कॉम पवन गर्ग सहित अनेक राज्यों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
सम्मेलन के सभापति इंडियन बैंक झारखंड के महामंत्री कॉम शशिकांत भारती रहे।
इसके अतिरिक्त झारखंड राज्य के विभिन्न बैंकों एवं संगठनों के प्रतिनिधि भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। सम्मेलन में संगठन के लगभग 300 सदस्यों ने भाग लिया, जिसमें महिला सदस्यों की सहभागिता सराहनीय रही।
मुख्य अतिथि माननीय श्री संजय सेठ ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारियों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर कर्मचारियों द्वारा अंचल कार्यालय रांची के निर्माण से संबंधित मांग-पत्र उन्हें सौंपा गया, जिसे मंत्री महोदय ने सहर्ष स्वीकार करते हुए उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। उन्हें स्मृति-चिह्न भेंट कर विधिवत विदाई दी गई।
सम्मेलन को उप अंचल प्रमुख श्री विजय कुमार राय एवं क्षेत्रीय प्रमुख श्री आलोक कुमार ने भी संबोधित किया। उन्होंने संगठन के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बैंक के विकास, डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने तथा नए खाते खोलने पर विशेष बल दिया।
सम्मेलन में बैंकों में बढ़ते एनपीए, वसूली संसाधनों एवं नीतियों की आवश्यकता, निजीकरण की नीतियां, कॉर्पोरेट यूनियनों का बढ़ता प्रभाव, आम जनता के हित की बैंकिंग नीतियां, चार नए श्रम कानून, सरकारी भर्तियों की कमी तथा पांच दिवसीय बैंकिंग कार्य सप्ताह की लंबित मांग पर गंभीर चर्चा हुई।
साथ ही 27 जनवरी 2026 को प्रस्तावित देशव्यापी बैंक हड़ताल को सफल बनाने की अपील संगठन के महामंत्री द्वारा की गई।
सम्मेलन में आगामी तीन वर्षों के लिए नई कार्यकारिणी का गठन निर्विरोध रूप से किया गया, जिसमें चेयरमैन: कॉम धनेश कुमार, अध्यक्ष: कॉम सुनील कुमार बिन्हा, कोषाध्यक्ष: कॉम संजय कुमार,
महामंत्री: कॉम दिनेश कुमार शर्मा का चयन किया गया।
देश के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिनिधियों ने झारखंड संगठन को शुभकामनाएं दीं।
अंत में अध्यक्ष कॉम सुनील कुमार बिन्हा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्मेलन का समापन हुआ।














