---Advertisement---

चाचा के घर से चुराया 5 करोड़ का सोना, फिर खरीदी 25 लाख की कार; रांची में बॉयफ्रेंड संग पकड़ी गई भतीजी

On: January 11, 2026 9:52 AM
---Advertisement---

जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने अपने ही सगे चाचा के घर से करोड़ों रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी युवती आरटीओ अधिकारी की भतीजी है। मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत कुल पांच लोगों को हिरासत में लिया है।


घटना जशपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत केराडीह (रैनीडांड) गांव की बताई जा रही है। यहां पदस्थ आरटीओ अधिकारी विजय निकुंज के घर उनकी सगी भतीजी मीनल निकुंज ने सिलसिलेवार चोरी की वारदात को अंजाम दिया।


iPhone खरीदने के लिए की पहली चोरी


पुलिस पूछताछ में आरोपी मीनल निकुंज ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उसने बताया कि उसने सबसे पहले महज iPhone खरीदने के लिए घर से करीब 2 लाख रुपये चुराए थे। जब इस चोरी की भनक घर के किसी सदस्य को नहीं लगी, तो उसका हौसला बढ़ता चला गया।


इसके बाद मीनल ने दूसरी बार घर में घुसकर करीब 3 लाख रुपये की चोरी की। इस बार भी परिवार को कोई शक नहीं हुआ। चोरी पकड़े न जाने से उसका आत्मविश्वास और बढ़ गया।


तीसरी चोरी में गहनों से भरा बैग लेकर फरार


तीसरी बार मीनल ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। इस बार उसने घर से सोने के जेवरात और नकदी से भरा एक सूटकेस उठाया और घर छोड़कर चली गई। इस पूरी साजिश में उसका बॉयफ्रेंड अनिल प्रधान भी शामिल था।


पुलिस के अनुसार, चोरी किए गए सूटकेस में करीब 15 लाख रुपये नकद, सोने के बिस्किट और कीमती जेवरात थे, जिनकी कुल कीमत वर्तमान में लगभग 5 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।


लग्जरी कार, विला और बर्थडे पार्टी पर उड़ाए लाखों


चोरी की रकम से मीनल और उसके बॉयफ्रेंड ने ऐशो-आराम की जिंदगी शुरू कर दी। दोनों ने करीब 25 लाख रुपये की एक लग्जरी कार खरीदी। इसके अलावा जन्मदिन मनाने के लिए रायपुर में एक महंगा विला बुक किया गया।


बताया जा रहा है कि जन्मदिन के जश्न में महज तीन दिनों के भीतर करीब 5 लाख रुपये खर्च कर दिए गए। लग्जरी होटल, महंगे गिफ्ट और पार्टी पर जमकर पैसा उड़ाया गया।


वॉटरफॉल पार्टी के दौरान सूटकेस चोरी होने का दावा


मामले में उस समय नया मोड़ आ गया जब आरोपियों ने पुलिस को बताया कि जशपुर के पास रानीदाह वॉटरफॉल में पार्टी के दौरान चोरी किया गया सूटकेस ही चोरी हो गया। हालांकि पुलिस इस दावे की गहराई से जांच कर रही है।


SIT का गठन, रांची से हुई गिरफ्तारी


मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी के नेतृत्व में विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया। SIT ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को रांची के एक होटल से गिरफ्तार किया।

पुलिस ने अब तक इस मामले में करीब 51.82 लाख रुपये का सामान बरामद कर लिया है। बरामदगी में एक लग्जरी कार, तीन सोने के बिस्किट, 86 हजार रुपये नकद, तीन मंगलसूत्र और कई महंगे iPhone शामिल हैं।


ये आरोपी हुए गिरफ्तार


मीनल निकुंज (21), रैनीडांड
अनिल प्रधान (25), बासनतला, नारायणपुर
अभिषेक इंदवार (28), गोरिया टोली, मनोरा
लंकेश्वर बड़ाईक (35), कोडरा, झारखंड
अलीशा भगत (29), बाधरकोना, जशपुर

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now