---Advertisement---

बिहार-झारखंड को रेलवे का बड़ा तोहफा, तिरूपति के लिए चलेगी नई ट्रेन

On: January 11, 2026 1:58 PM
---Advertisement---

रांची: रेल मंत्रालय ने बिहार और झारखंड के यात्रियों को बड़ी सौगात देते हुए रक्सौल से तिरुपति के बीच नई साप्ताहिक ट्रेन चलाने को मंजूरी दे दी है। यह ट्रेन धनबाद, बोकारो और रांची होकर दक्षिण भारत के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल तिरुपति बालाजी तक जाएगी। लंबे समय से इस रूट पर सीधी ट्रेन की मांग की जा रही थी, जिसे अब हरी झंडी मिल गई है।


नई साप्ताहिक ट्रेन रक्सौल से चलकर झारखंड के प्रमुख रेलवे स्टेशनों धनबाद, बोकारो और रांची को कवर करेगी। इसके बाद ट्रेन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग से होते हुए तेलंगाना के सिकंदराबाद पहुंचेगी और अंत में आंध्र प्रदेश के तिरुपति स्टेशन पर समाप्त होगी। इस रूट के शुरू होने से उत्तर और दक्षिण भारत के बीच रेल संपर्क और मजबूत होगा।


इस ट्रेन के परिचालन से बिहार के उत्तरी हिस्से के साथ-साथ झारखंड की बड़ी आबादी को तिरुपति बालाजी के दर्शन के लिए सीधी सुविधा मिलेगी। अब यात्रियों को लंबा रूट बदलने या कई ट्रेनें बदलने की परेशानी से छुटकारा मिलेगा। खासकर श्रद्धालुओं, प्रवासी कामगारों और व्यापारियों को इससे बड़ा लाभ मिलने की उम्मीद है।


रेलवे अधिकारियों के अनुसार, नई ट्रेन का विस्तृत टाइम टेबल, ठहराव और कोच संरचना जल्द ही जारी की जाएगी। टाइम टेबल जारी होते ही टिकट बुकिंग की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी।
इसी बीच यात्रियों के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है। धनबाद से भुवनेश्वर के बीच फिलहाल चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन को नियमित ट्रेन के रूप में चलाने पर भी रेलवे ने मुहर लगा दी है। यह ट्रेन भी रांची होकर संचालित होगी, जिससे झारखंड के यात्रियों को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के लिए बेहतर और स्थायी रेल सुविधा मिल सकेगी।


कुल मिलाकर, रेलवे के इस फैसले से बिहार और झारखंड के रेल नेटवर्क को मजबूती मिलेगी और लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को सीधा, सुविधाजनक और भरोसेमंद विकल्प उपलब्ध होगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

भाजपा नव नियुक्त जिला अध्यक्षों का प्रदेश कार्यालय में स्वागत समारोह आयोजित,आवश्यक दिशा निर्देश

तेनुघाट में बुद्धिजीवी विचार मंच का नववर्ष मिलन समारोह, मंत्री योगेंद्र प्रसाद तथा AISMJWA के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया हुए शामिल

गायत्री परिवार के तत्वाधान में डीएसएम स्कूल पर एक्सीलेंस काशीडीह में रक्तदान शिविर,205 यूनिट रक्त संग्रह

इंफोसिस साइंस फाउंडेशन ने उत्कृष्ट शोधकर्ताओं को इंफोसिस प्राइज़ 2025 से किया सम्मानित

सेवा ही लक्ष्य संस्था ने जुगसलाई गौरी शंकर रोड ईदगाह मैदान में 100 जरूरतमंद लोगों के बीच बांटा राशन कार्ड

रांची: हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार